सावन के महीने में पड़ने वाले व्रत त्योहारों में हरियाली तीज का त्योहार विशेष है। हरियाली तीज के पर्व में भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा की जाती है।
कब है हरियाली तीज
हर साल हरियाली तीज शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है।
इस साल तृतीया तिथि 26 जुलाई, 2025 को 07:11 पी एम बजे शुरू होगा, जो अगले दिन 27 जुलाई , 2025 को 07:11 पी एम पर समाप्त होगा। उदयातिथि के अनुसार, यह पर्व 27 जुलाई को मनाया जाएगा।
हरियाली तीज पर व्रत का पालन करने लिए कुछ आवश्यक नियम है। इस दिन महिलाएं अपने हाथों और पैरों में मेहंदी लगाती है। हरे रंग के कपड़े पहनती हैं। हरी चूड़ियां पहनती हैं और सुहाग का सामान खरीदती हैं। परंपरा के अनुसार, इस व्रत में सास नवविवाहित बहू को कपड़े, हरी चूड़ियां, गहने, श्रंगार का सामान, सिंदूर और मेहंदी देती है। इस दिन महिलाएं एक साथ मिलकर सावन के गीत गाती हैं, झूला झूलती हैं और खूब नाच गाना होता है।