हरतालिका तीज का व्रत आज रखा जा रहा है। इस दिन सुहागिन महिलाएं हरतालिका तीज पर अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं।
Hartalika Teej 2024 : हरतालिका तीज का व्रत आज रखा जा रहा है। इस दिन सुहागिन महिलाएं हरतालिका तीज पर अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। आज के दिन रात भर जागरण कर गौरीशंकर की पूजा की परंपरा है। हरतालिका तीज व्रत में भगवान शिव और पार्वती जी की पूजा कर उनसे अखंड सौभाग्य का वरदान सुहागन महिलाएं मांगती है। धार्मिक कथाओं के अनुसार,हरतालिका तीज का व्रत सर्वप्रथम मां पार्वती ने शिव को पति के रूप में पाने के लिए किया था। महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखने का संकल्प लेती हैं।
हरतालिका तीज शुभ मुहूर्त (Hartalika Teej 2024 Shubh Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की तृतीया तिथि 5 सितंबर यानी कल दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर शुरू हो चुकी है और तिथि का समापन 6 सितंबर यानी आज दोपहर 3 बजकर 01 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, हरतालिका तीज आज ही मनाई जा रही है।
हरतालिका तीज 2024 पूजा सामग्री विधि
स दिन प्रात: काल संकल्प लेकर निर्जल उपवास रखें. अगर आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो फलाहार भी कर सकते हैं। सायं काल भगवान शिव और माता पार्वती की संयुक्त उपासना करें। साथ ही उस समय स्त्रियों को संपूर्ण श्रृंगार भी करना चाहिए। मां पार्वती को सौभाग्य का सारा सामान इस दिन अर्पित करें। फिर, उनसे अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए प्रार्थना करें।
1. भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति या तस्वीर
2. लकड़ी की एक चौकी, जिस पर मूर्ति स्थापना होगी
3. चौकी पर बिछाने के लिए पीले या लाल रंग का वस्त्र
4. कलश, आम के पत्ते, केले के पौधे, जटा वाला नारियल, फूल, माला
5. 16 श्रृंगार की वस्तुएं, चुनरी, दान के लिए वस्त्र,
6. बेलपत्र, भांग, धतूरा, अक्षत, हल्दी, कुमकुम, सिंदूर, धूप, दीप
7. पान, सुपारी, जनेऊ, चंदन, दूर्वा, शहद, घी, कपूर
8. गंगाजल, गाय का दूध, दही, नैवेद्य, गंध, मिठाई
9. हरतालिका तीज व्रत कथा, शिव और पार्वती जी की आरती की पुस्तक