त्तर प्रदेश में इन दिनों लगातार बरसात होने से मौसम काफी अच्छा हो गया है जिसके चलते गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार 19-20 जुलाई तक हल्की से भारी बारिश का अनुमान लगया जा रहा है। वहीं आज मंगलवार को यूपी के पश्चिमी हिस्सों में और यूपी के पूर्वी भागों पर गरज के साथ वज्रपात और हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अगर बात यूपी की राजधानी की जाये तो बतादें कि लखनऊ में भारी बारिश के आसार हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों लगातार बरसात होने से मौसम काफी अच्छा हो गया है जिसके चलते गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार 19-20 जुलाई तक हल्की से भारी बारिश का अनुमान लगया जा रहा है। वहीं आज मंगलवार को यूपी के पश्चिमी हिस्सों में और यूपी के पूर्वी भागों पर गाज के साथ वज्रपात और हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अगर बात यूपी की राजधानी की जाये तो बतादें कि लखनऊ में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अतुल कुमार सिंह का कहना है कि यूपी में 16 जुलाई से भारी बारिश और 17 जुलाई को पूर्वांचल में कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश के आसार है।प्रदेश में 16 से 18 जुलाई के बीच तेज बारिश होने का अनुमान है। वहीं 19 जुलाई को बारिश में कमी हो सकती है पर 20 जुलाई को यूपी के पश्चिमी हिस्सों में कुछ व पूर्वी हिस्सों में बारिश हो सकती है। 1 जून से 14 जुलाई तक अनुमानित बारिश 209.4 मिमी के सापेक्ष 224.9 मिमी रिकॉर्ड हुई।
वहीं आज मंगलवार को यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर , गाजीपुर,आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, अंबेडकर नगर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश। बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर , अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, महोबा, ललितपुर, आजमगढ़ ,मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, रायबरेली और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने ।