1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. दिल्ली में झमाझम बारिश ने लगाया जाम, गाड़ियों की रफ्तार पर लगा ब्रेक, आफत बनी बरसात

दिल्ली में झमाझम बारिश ने लगाया जाम, गाड़ियों की रफ्तार पर लगा ब्रेक, आफत बनी बरसात

बा​रिश से जहां दिल्ली में मौसम सुहाना बना दिया है। वहीं इस भीषण बारिश की चलते शहर की सड़कों में जलभराव हो गया है । बरसात के वजह से गली और सड़कें पानी से भर गई हैं। हर जगह सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है।

By Sudha 
Updated Date

नई दिल्ली। बा​रिश से जहां दिल्ली में मौसम सुहाना बना दिया है। वहीं इस भीषण बारिश की चलते शहर की सड़कों में जलभराव हो गया है । बरसात के वजह से गली और सड़कें पानी से भर गई हैं। हर जगह सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। शहर के कई इलाकों में पानी भरने से स्थानीय लोग और दुकानदार परेशान हैं, क्योंकि उनके घरों और दुकानों में पानी घुस रहा है। वहीं सड़कों पर जलभराव के कारण जाम लगा हुआ है, और लोग अपनी गाड़ियों में फंसे हैं दिल्ली कनॉट प्लेस, आईटीओ, और दक्षिण दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में पानी भर जाने से वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं, लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

पढ़ें :- आजम खान के बेटे को फर्जी पासपोर्ट के मामले में एमपी- एमएलए कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा

बताते चले कि कल आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। मंगलवार को मौसम सुहावना रहा और अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल के इस समय के लिए सामान्य तापमान है. मौसम विभाग का बारिश का पूर्वानुमान सही साबित हुआ। वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 22 से 24 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर के हिस्सों में हल्की बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 24 जुलाई को हल्की बारिश की संभावना है। 25 जुलाई से 27 जुलाई तक हालात और अधिक गंभीर हो सकते हैं।

शहर में ट्रैफिक पुलिस के प्रयासों के बावजूद स्थिति नियंत्रण से बाहर है। दिल्लीवासियों को इस मौसम में यात्रा के लिए ज्यादा समय और सावधानी की जरूरत पड़ती है। वे घर से निकले तो 2 घंटे पहले निकले जिससे समय से पहुंच सके। दिल्ली मौसम विभाग ने अगले छह दिनों तक इसी तरह से मौसम रहने की संभावना जताई है। इसलिये लोगों को सर्तक रहने की जरुत है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग ने मंगलवार शाम 5.30 बजे तक 8.8 मिमी बारिश दर्ज की जबकि रिज स्टेशन ने 22.4 मिमी और लोधी रोड ने 14.2 मिमी बारिश दर्ज की. दक्षिण दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली, राष्ट्रीय राजमार्ग 8, दिल्ली-जयपुर मार्ग, आईटीओ और एम्स सहित कई इलाकों में जलभराव के कारण यातायात जाम रहा। इस लिये बारिश में जहां भी जायें पहले से ज्यादा समय लेकर निकले ताकि कहीं समय से पहुंच सकें।

पढ़ें :- मतदाता सत्यापन अभियान में बेहतरीन कार्य,बीएलओ को पालिका अध्यक्ष ने किया सम्मानित
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...