केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने आतंकी संगठन- लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े आतंकी मोहम्मद कासिम गुज्जर उर्फ सलमान उर्फ सुलेमान को आतंकी घोषित कर दिया है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में रह रहे कासिम को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (UAPA) के तहत आतंकी घोषित किया गया है।
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने आतंकी संगठन- लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े आतंकी मोहम्मद कासिम गुज्जर उर्फ सलमान उर्फ सुलेमान (Terrorist Mohammad Qasim Gujjar alias Salman alias Suleman) को आतंकी घोषित कर दिया है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में रह रहे कासिम को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (UAPA) के तहत आतंकी घोषित किया गया है। गृह मंत्रालय (Home Ministry) की अधिसूचना में कहा गया है कि यूएपीए कानून (UAPA Law) के तहत 32 साल का मोहम्मद कासिम (Mohammad Qasim) जम्मू के रियासी जिले का निवासी बताया जाता है। गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने कहा कि आतंकियों की इस सूची में 56 लोगों के नाम पहले से शामिल हैं। मोहम्मद कासिम इस सूची में 57वां आतंकी है।