1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Honor X9b की 108MP कैमरा और 5800mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च, नए फोन में होंगी ये खूबियां

Honor X9b की 108MP कैमरा और 5800mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च, नए फोन में होंगी ये खूबियां

Honor X9b Launched Tomorrow : चीनी टेक ऑनर इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Honor X9b को 15 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च करने वाला है। फोन लॉन्च होने के बाद पहली सेल में खरीदा जा सकेगा। ग्राहक ऑनर के इस नए फोन को अमेजन से खरीद सकेंगे। कंपनी लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन के की स्पेक्स को लेकर जानकारी दे चुकी है। आइये जानते हैं इस फोन की खूबियों के बारे में। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Honor X9b Launched Tomorrow : चीनी टेक ऑनर इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Honor X9b को 15 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च करने वाला है। फोन लॉन्च होने के बाद पहली सेल में खरीदा जा सकेगा। ग्राहक ऑनर के इस नए फोन को अमेजन से खरीद सकेंगे। कंपनी लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन के की स्पेक्स को लेकर जानकारी दे चुकी है। आइये जानते हैं इस फोन की खूबियों के बारे में।

पढ़ें :- सीएम योगी का बनाया डीप फेक वीडियो, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Honor X9b के स्पेक्स की बात करें तो फोन का डेडिकेटेड लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर तैयार हुआ है। इस पेज के साथ Honor X9b के कर्व्ड स्क्रीन के साथ आने की जानकारी दी गई है। इसको 360 डिग्री ड्रॉप प्रोटेक्शन और अल्ट्रा बाउंस एंट्री ड्रॉप डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। यह एक अल्ट्रा स्लिम डिजाइन वाला फोन होगा।कंपनी अपने नए फोन को Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश करेगी और इसमें 16GB तक रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगा।

नए फोन के कैमरे की बात करें तो इसको 108MP कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा, फोन को 16MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया जा रहा है। पावर सपोर्ट के लिए फोन में 5800mAh बैटरी दी जा रही है। कंपनी का दावा है कि इस फोन को एक हफ्ते में केवल दो बार चार्ज कर पूरे हफ्ते चलाया जा सकता है। फिलहाल, कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...