1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आरा में भीषण सड़क दुर्घटना आपस में लड़े दो ट्रक , दुर्घटना में चालक की मौत यूपी के मैनपुरी का रहने वाला था मृत​क

आरा में भीषण सड़क दुर्घटना आपस में लड़े दो ट्रक , दुर्घटना में चालक की मौत यूपी के मैनपुरी का रहने वाला था मृत​क

आरा बक्सर हाईवे (Ara Buxar Highway) पर रविवार सुबह दो ट्रकों की आपस में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक चाक की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक चालक उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का रहने वाला था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

आरा। आरा बक्सर हाईवे (Ara Buxar Highway) पर रविवार सुबह दो ट्रकों की आपस में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक चाक की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक चालक उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का रहने वाला था।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के एलाऊ थाना (Elao Police Station) क्षेत्र के नागलावन गांव निवासी 45 वर्षीय जब्बर सिंह पुत्र स्व. श्रीराम सिंह ट्रक चलाकर कर अपने परिवार का पालन पोषण थे। शिनवार सुबह वह ट्रक लेकर बिहार के भोजपुर जाने के लिए निकले थे। इस दौरान भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-बक्सर हाइवे पर बिलौटी गांव के हाई स्कूल के समीप रविवार सुबह उनका ट्रक पर से संतुलन बिगड गया और आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जाकर टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी जोरदार थी ट्रक का पूरा केबिन टूट गया। राहगिरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब्बर सिंह को घायल अवस्था में अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एलाऊ थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है। परिजनों के आने पर पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

रिपोर्ट: सतीश सिंह

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...