1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. How to clean Holi colors clothes: कपड़ों पर लगे होली के जिद्दी रंग को छुड़ाने की ट्रिक

How to clean Holi colors clothes: कपड़ों पर लगे होली के जिद्दी रंग को छुड़ाने की ट्रिक

How to clean Holi colors clothes: होली खेलने के बाद चेहरा और कपड़े दोनो का ही रंग छुड़ाने में पसीना छूट जाता है। आज हम आपको जींस और कपड़ों पर पड़े रंगो को छुड़ाने की ट्रिक बताने जा रहे है। होली के गहरे जिद्दी रंग को छुड़ाना थोड़ा मुश्किल होता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

How to clean Holi colors clothes: होली खेलने के बाद चेहरा और कपड़े दोनो का ही रंग छुड़ाने में पसीना छूट जाता है। आज हम आपको जींस और कपड़ों पर पड़े रंगो को छुड़ाने की ट्रिक बताने जा रहे है। होली के गहरे जिद्दी रंग को छुड़ाना थोड़ा मुश्किल होता है।

पढ़ें :- Weight Loss Medicine : भारत में वजन घटाने वाली दवा Ozempic लॉन्च, डायबिटीज भी करेगी कंट्रोल, जानें कीमत

जींस पर अधिक केमिकल लगाने या रगड़ने से इसका कलर फेड होने का डर रहता है। जींस पर लगा जिंदी रंग को साफ करने के लिए आप नींबू की मदद ले सकती है। जींस पर लगे कलर को हटाने के लिए नींबू को पंद्रह से बीस मिनट तक लगा कर छोड़ दें। फिर धीरे धीरे से रगड़कर साफ करें। जींस पर लगा कलर निकल जाएगा।

इसके अलावा जींस पर लगा जिद्दी रंग छुड़ाने के लिए विनेगर का इस्तेमाल भी कर सकते है। जींस पर लगे दाग रंग को हटाने के लिए विनेगर और पानी का घोल बनाकर भिगोकर छोड़ दें। दस मिनट तक ऐसे ही रहने दें फिर डिटर्जेंट के पानी में धोकर धूप में सूखा लें।

इसके अलावा जींस या फिर कपड़ों पर लगे जिद्दी रंगो के दाग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा की मदद ले सकते है। इसके लिए बेकिंग सोडा और विनेगर के घोल को ब्रश की मदद से दाग पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़े। इसके बाद पानी से धो लें।

पढ़ें :- International Mountain Day : अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस आज ,पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम बढ़ाने के लिए करता है प्रेरित
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...