1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Soybean Pulao: आज लंच में बनाएं स्पेशल सोयाबीन पुलाव बनाने का तरीका

Soybean Pulao: आज लंच में बनाएं स्पेशल सोयाबीन पुलाव बनाने का तरीका

सोयाबीन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। प्रोटीन से भरपूर सोयाबीन में तमाम तरह के पोषक तत्व पाये जाते है। आज हम आपको सोयाबीन का पुलाव बनाने का तरीका बताने जा रहे है जो खाने में टेस्टी होने के साथ साथ हेल्दी भी होता है। तो चलिए जानते हैं सोयाबीन पुलाव की रेसिपी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Soybean Pulao: सोयाबीन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। प्रोटीन से भरपूर सोयाबीन में तमाम तरह के पोषक तत्व पाये जाते है। आज हम आपको सोयाबीन का पुलाव बनाने का तरीका बताने जा रहे है जो खाने में टेस्टी होने के साथ साथ हेल्दी भी होता है। तो चलिए जानते हैं सोयाबीन पुलाव की रेसिपी।

पढ़ें :- Actor KRK Arrested : ओशिवारा गोलीबारी के केस में कमाल आर खान गिरफ्तार, आज पुलिस एक्टर को कोर्ट में करेगी पेश

सोयाबीन पुलाव बनाने के लिए जरुरी सामान

1 कप सोयाबीन,

1 कप चावल,

2 कप पानी,

पढ़ें :- Attack on Terror : कठुआ के बिलावर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, पाकिस्तानी जैश आतंकी को किया ढेर

2 बड़ा चम्मच तेल,

1 प्याज, कटा हुआ,

2 लौंग, लहसुन, कटा हुआ,

1 इंच अदरक, कसा हुआ,

1 चम्मच जीरा,

पढ़ें :- टी-20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान ने घोषित की अपनी टीम, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी पर बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला

1 चम्मच धनिया पाउडर,

स्वादानुसार नमक,

गार्निश के लिए ताज़ा धनिया

सोयाबीन पुलाव बनाने का ये है तरीका

सबसे पहले एक कप सोयाबीन को 1 घंटे के लिए भिगोकर रख देंगे। अब चावल लें और उसे पकने के लिए गैस पर रखे दें।(बासमती चावल हो तो पुलाव और भी बेहतरीन बनेंगे)

अब सोयाबीन का पानी छानकर उसे दूसरे बर्तन में रखेंगे। सोयाबीम से पानी निकालने के लिए उन्हें अच्छी तरह स्क्वीज़ कर लें। अब गैस ऑन कर सरसो के तेल में डीप फ्राई कर लें।

पढ़ें :- क्या संतों का गुस्सा किसी बड़ी क्रांति की करेगा शुरुआत? धर्म नगरी प्रयागराज पर टिकी पूरी दुनिया की नजरें

अब एक पैन लें और उसमें 2 बड़े चम्मच तेल और 2 चम्मच बटर डालें। जब तेल गर्म हो जाए तब उसमें आधा चम्मच चिली फ्लैक्स, 2 लौंग और आधा चम्मच ऑरेगोन डालें। अब उसके बाद इसमें कद्दूकस किया हुआ लहसुन, हरी मिर्च डालें।

जब लहसुन सुनहरे हो जाएं तब उसमें 7 से 8 काजू, किशमिश और कटा हुआ प्याज डालें। जब प्याज लाल हो जाए तब उसमें डीप फ्राई किया हुआ सोया डालेंगे

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...