1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जिन लोगों ने जेपीएनआईसी को बर्बाद किया वो बिहार में कैसे वोट मांगेंगे…अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर निशाना

जिन लोगों ने जेपीएनआईसी को बर्बाद किया वो बिहार में कैसे वोट मांगेंगे…अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर निशाना

अखिलेश ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिन लोगों ने जेपीएनआईसी को बर्बाद कर दिया। वो अब बिहार में वोट कैसे मांगेंगे। जेपी इतना बड़ा नाम है, इसे एलडीए को दे रहे हैं। एलडीए का काम देख लीजिएगा। इसके साथ ही, एक बार फिर उन्होंने जीपीएनआईसी को खरीदने की बात कही।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रेस कॉफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, लखीमुपर खीरी में तेंदुए से भिड़ने वाले मिहिलाल गौतम को सम्मानित कर दो लाख की आर्थिक मदद की। इस दौरान उन्होंने कहा ​कि, आज एक बहुत बहादुर और साहसिक व्यक्ति को सम्मान देने के लिए हम लोग इकट्ठे हुए हैं। इधर उत्तर प्रदेश में जानवर सड़कों पर है, तहसीलों में पहुंच रहे, अस्पतालों में पहुंच रहे जिसकी वजस से बहुत सारे लोगों की क्षति हुई, जान गई है। जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है, अतिक्रमण बड़े पैमाने पर है।

पढ़ें :- बड़बोले फिसड्डी लाल के बयानों में तिलमिलाहट, बौखलाहट और कंपकपाहट साफ़ दिख रही...सम्राट चौधरी का तेजस्वी यादव पर निशाना

उन्होंने आगे कहा, जब तक सरकार की सोच में पर्यावरण के संरक्षण की सोच नहीं होगी तब तक पर्यावरण नहीं बचेगा। यह सरकार वो है जो बिगाड़ने वाली सरकार है, काम को खराब करने वाली सरकार है। इस दौरान उन्होंने जेपीएनआईसी को एलडीए को सौंपने पर सरकार को घेरा। कहा कि, हम जेपीएनआईसी के फाउंडर मेंबर हैं। समाजवाद और जेपी के योगदान के लिए इस केंद्र को बनाया गया है।

अखिलेश ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिन लोगों ने जेपीएनआईसी को बर्बाद कर दिया। वो अब बिहार में वोट कैसे मांगेंगे। जेपी इतना बड़ा नाम है, इसे एलडीए को दे रहे हैं। एलडीए का काम देख लीजिएगा। इसके साथ ही, एक बार फिर उन्होंने जीपीएनआईसी को खरीदने की बात कही।

साथ ही, प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, साइबर क्राइम और लूट में उत्तर प्रदेश नंबर 1 है। कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है। क्राइम में भाजपा के लोग शामिल हैं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...