HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. HTC दो नए स्मार्टफोन के साथ लंबे समय बाद करेगा वापसी, जानें नए डिवाइस की लॉन्च डेट और खूबियां

HTC दो नए स्मार्टफोन के साथ लंबे समय बाद करेगा वापसी, जानें नए डिवाइस की लॉन्च डेट और खूबियां

HTC Upcoming Smartphone: ताइवान की टेक निर्माता HTC लंबे समय के इंतजार के बाद नए स्मार्टफोन घरेलू मार्केट में उतारने जा रहा है। कंपनी ने गुरुवार यानी 6 जून को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये डिवाइस को 12 जून ताइवान में लॉन्च करने की जानकारी दी है। हालांकि, HTC ने इसके नाम का खुलासा नहीं किया।

By Abhimanyu 
Updated Date

HTC Upcoming Smartphone: ताइवान की टेक निर्माता HTC लंबे समय के इंतजार के बाद नए स्मार्टफोन घरेलू मार्केट में उतारने जा रहा है। कंपनी ने गुरुवार यानी 6 जून को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये डिवाइस को 12 जून ताइवान में लॉन्च करने की जानकारी दी है। हालांकि, HTC ने इसके नाम का खुलासा नहीं किया।

पढ़ें :- QD Mini LED TV : क्यूडी मिनी एलईडी टीवी में मिलता है बेहतरीन पिक्चर और साउंड क्वालिटी , TCL ने किया लॉन्च

रिपोर्ट्स की माने तो HTC अपने U सीरीज में दो डिवाइस HTC U24 और HTC U24 Pro हो सकते हैं। प्रो मॉडल में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 SoC दिये जाने की उम्मीद है। अप्रैल में HTC स्मार्टफोन यानी HTC U24 Pro का मॉडल नंबर 2QDA100 गीकबेंच और ब्लूटूथ SIG वेबसाइट पर देखा गया था। माना जा रहा है कि HTC U24 और HTC U24 Pro को HTC U23 और HTC U23 Pro के सक्सेसर के रुप में पेश किया जाएगा।

पढ़ें :- Indian Army Day : PM मोदी ने INS सूरत, नीलगिरि और वाघशीर युद्धपोत राष्ट्र को समर्पित किया, जानें इनकी ताकत

लिस्टिंग से पता चला कि फोन के क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ-साथ 12GB रैम, Android 14 और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आने की उम्मीद है। आने वाले मॉडल में फुल HD+ 120Hz OLED डिस्प्ले और IP67 प्रमाणित बिल्ड हो सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...