1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Karva Chauth के दिन आपके चेहरे से नहीं हटेगी पति कि निगाहें, फॉलो करें ये Makeup tips

Karva Chauth के दिन आपके चेहरे से नहीं हटेगी पति कि निगाहें, फॉलो करें ये Makeup tips

करवाचौथ के दिन हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है। ऐसे में अगर चेहरे पर किसी तरह के दाग धब्बे या झाइयां हो तो चेहरा खराब दिखता है। इसलिए इन दाग धब्बों को मेकअप से छिपाया जा सकता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

करवाचौथ के दिन हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है। ऐसे में अगर चेहरे पर किसी तरह के दाग धब्बे या झाइयां हो तो चेहरा खराब दिखता है। इसलिए इन दाग धब्बों को मेकअप से छिपाया जा सकता है।

पढ़ें :- खूबसूरत त्वचा का सपना हर किसी की होती है ख्वाहिश , 6 'गोल्डन रूल्स', त्वचा हमेशा बनी रहेगी जवां

आज हम आपको कुछ मेकअप टिप्स बताने जा रहे है जिससे आप अपने चेहरे के धब्बों को छिपा सकते है। मेकअप करने के लिए सबसे पहले प्राइमर का इस्तेमाल करें। इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा। और फ्लॉलेस भी दिखाई देगा। पोर्स कवर करने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल करें। नाक के आस पास अच्छी तरह से लगाएं।

अगर आप मेकअप से झाइयों को छिपाना चाहती है तो कलर करेक्टर का यूज करें। झाइयां छिपाने के लिए ऑरेंज रंग के करेक्टर का यूज करें। इसे लगाने के लिए अपनी उंगली का इस्तेमाल करें और फिर इसे उन हिस्सों में लगाएं जहां झाइयां औऱ दाग है।

फिर ब्लेंडर की हेल्स से इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें। अगर ये झाइयों का रंग काला है तो इसे पहले हरे करेक्टर को लगाएं और फिर ऑरेंज करेक्टर का इस्तेमाल करें। इससे आप डार्क सर्कल भी कवर कर सकते है।अब अपनी स्किन से मैच करते कंसीलर का इस्तेमाल करें जहां करेक्टर का इस्तेमाल किया है। इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करने के बाद फाउंडेशन की पतली लेयर लगाएं और फिर लूज पाउडर से सेट करें।

पढ़ें :- Skincare Tips: ठंड में की गई ये छोटी गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्किन, अभी जान लें सही केयर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...