HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hyundai Exter Hy-CNG Duo EX variant : हुंडई एक्सटर Hy-CNG डुओ EX वेरिएंट लॉन्च , जानिए कितनी है कीमत

Hyundai Exter Hy-CNG Duo EX variant : हुंडई एक्सटर Hy-CNG डुओ EX वेरिएंट लॉन्च , जानिए कितनी है कीमत

हुंडई मोटर इंडिया ने एक्सटर का  किफायती हाई-सीएनजी डुओ (Dual CNG-Cylinder Technology) वेरिएंट एक्सटर EX हाई-सीएनजी डुओ लॉन्च किया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hyundai Exter Hy-CNG Duo EX variant :  हुंडई मोटर इंडिया ने एक्सटर का  किफायती हाई-सीएनजी डुओ (Dual CNG-Cylinder Technology) वेरिएंट एक्सटर EX हाई- CNG डुओ लॉन्च किया। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 7.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हुंडई एक्सटर कंपनी की सबसे किफायती एसयूवी है।

पढ़ें :- Hyundai IPO : हुंडई मोटर इंडिया बना रही है IPO लाने का प्लान , 25,000 करोड़ रुपये जुटाना है मकसद

एक्सटर हाई-सीएनजी डुओ का सबसे किफायती संस्करण पहले 8.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध था।

एक्सटर में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन (83PS और 114Nm) है, जिसमें 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन विकल्प हैं। CNG विकल्प (69PS और 95Nm) में 5-स्पीड MT है।

सुविधा
हुंडई एक्सटर Hy-CNG डुओ के EX वेरिएंट में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 4.2-इंच का कलर TFT मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और सिग्नेचर H-LED टेललैंप की सुविधा है।

कीलेस एंट्री
इस वेरिएंट में ड्राइवर सीट की ऊंचाई एडजस्टमेंट और कीलेस एंट्री (Keyless Entry) के साथ-साथ कई अन्य फंक्शनल एडिशन भी दिए हैं।

पढ़ें :- Hyundai Creta facelift : हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट अप्रैल में बिकी इतनी यूनिट , सेल का नया रिकॉर्ड बनाया

इसका डिजाइन पेट्रोल वेरिएंट के समान ही है, जिसमें LED DRLs के साथ बाय-प्रोजेक्टर ऑटो हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा CNG कार में 15-इंच के अलॉय व्हील (Alloy Wheel) भी मिलते हैं।

पावरट्रेन
इस SUV में हुड के नीचे 1.2-लीटर, बाई-फ्यूल (पेट्रोल के साथ CNG) इंजन दिया है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह इंजन 68bhp की पावर और 95.2Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होता है।

माइलेज
एक्सटर CNG डुओ 27.1 किमी/किग्रा (ARAI प्रमाणित) का माइलेज (Mileage) प्रदान करता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...