1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. झूठ और फरेब के बनाये इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना…तेज प्रताप यादव का बड़ा एलान

झूठ और फरेब के बनाये इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना…तेज प्रताप यादव का बड़ा एलान

राजद और पार्टी से बाहर चल रहे लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो पिता लालू यादव की तस्वीर को ​देख रहे हैं। साथ ही लिखा है कि, झूठ और फरेब के बनाये इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं। हालांकि, उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया है कि, आखिर वो आगे क्या करने वाले हैं?

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। राजद और पार्टी से बाहर चल रहे लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो पिता लालू यादव की तस्वीर को ​देख रहे हैं। साथ ही लिखा है कि, झूठ और फरेब के बनाये इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं। हालांकि, उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया है कि, आखिर वो आगे क्या करने वाले हैं?

पढ़ें :- IPL ऑक्शन में प्रशांत वीर ने 30 लाख से 14.20 करोड़ तक पहुंकर मचाया तहलका, रचा इतिहास

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालो, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नहीं, शुरुआत तुमने किया है अंत मैं करूंगा, झूठ और फरेब के बनाये इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना सच सामने आने वाला है, मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई दल या परिवार नहीं…

पढ़ें :- विशेषाधिकार समिति का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि व्यवस्था की गरिमा बनाए रखना: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

बता दें कि, तेज प्रताप यादव की सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ फोटो वायरल हुई थी। जिसके बाद लालू यादव ने बड़ा एक्शन लेते हुए तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था। तेज प्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...