Dinesh Karthik's last IPL season : आईपीएल 2024 को कई खिलाड़ियों का आखिरी सीजन माना जा रहा है, जिनमें एक नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का नाम शामिल है। दिनेश कार्तिक लंबे से समय से क्रिकेट खेल रहे हैं और भारतीय टीम में अंदर-बाहर होते रहे हैं। इसके अलावा वह बीच-बीच में कमेंट्री करते भी नजर आए हैं। वहीं, अब खुद कार्तिक ने मौजूदा आईपीएल सीजन को अपना आखिरी बताया है।
Dinesh Karthik’s last IPL season : आईपीएल 2024 को कई खिलाड़ियों का आखिरी सीजन माना जा रहा है, जिनमें एक नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का नाम शामिल है। दिनेश कार्तिक लंबे से समय से क्रिकेट खेल रहे हैं और भारतीय टीम में अंदर-बाहर होते रहे हैं। इसके अलावा वह बीच-बीच में कमेंट्री करते भी नजर आए हैं। वहीं, अब खुद कार्तिक ने मौजूदा आईपीएल सीजन को अपना आखिरी बताया है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasir Hussain) और माइकल एथरटन (Michael Atherton) के साथ एक पोडकास्ट में अपने संन्यास के संकेत दिये। कार्तिक इस समय कमेंट्री भी कर रहे हैं और ऐसे में उन्होंने कहा कि दोनों को संतुलित करना मुश्किल है। इसलिए क्रिकेट छोड़ने का सही समय है। उन्होंने कहा, ”मुझे यकीन है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा। मैं क्यों वादा नहीं कर सकता, मुझे नहीं पता। इंसान का दिमाग काफी घूमता रहता है।’
कार्तिक ने यह भी कहा, ‘मैंने पिछले सीजन में आप दोनों (हुसैन और एथरटन) से बातचीत की थी कि कब संन्यास लेना चाहिए। क्या कुछ अच्छे समय पर अंत करना चाहिए? इसका अंत आ गया है। मैंने कुछ मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है। अच्छा महसूस हो रहा है, जो कि हैरानी भरी बात है। मैंने काफी ब्रॉडकास्टिंग की है, अभ्यास करना मुश्किल है।’ दिनेश कार्तिक को उम्मीद है कि वो अपने करियर का अंत बेहतर प्रदर्शन के साथ करेंगे।