1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC ODI Ranking Update: शुबमन गिल ने छीनी रोहित शर्मा की पोजीशन; विराट कोहली को हो गया नुकसान

ICC ODI Ranking Update: शुबमन गिल ने छीनी रोहित शर्मा की पोजीशन; विराट कोहली को हो गया नुकसान

ICC ODI Ranking Update: आईसीसी ने बुधवार को वनडे इंटरनेशनल की ताजा रैंकिंग जारी की है। जिसमें भारत के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल ने कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़कर दूसरी पोजीशन हासिल कर ली है। जबकि, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को दो पायदान का नुकसान हुआ है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

ICC ODI Ranking Update: आईसीसी ने बुधवार को वनडे इंटरनेशनल की ताजा रैंकिंग जारी की है। जिसमें भारत के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पछाड़कर दूसरी पोजीशन हासिल कर ली है। जबकि, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को दो पायदान का नुकसान हुआ है।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

आईसीसी की ताजा वनडे इंटरनेशनल की रैंकिंग के अनुसार, शुबमन गिल (Shubman Gill) एक स्थान के फायदे से ताजा वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो अर्धशतकों के बाद वह बाबर आजम से सिर्फ पांच रेटिंग अंक पीछे हैं, जबकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा कटक में अपने शानदार शतक के बाद बाबर से 13 रेटिंग अंक पीछे हैं।

विराट कोहली को ताजा रैंकिंग्स में दो स्थान का नुकसान हुआ है। वह चौथे से छठे स्थान पर पहुँच गए हैं। इसके अलावा, श्रेयस अय्यर ने एक पायदान की छलांग लगाकर टॉप-10 में शामिल हो गए हैं। गेदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो टॉप-10 में भारत के दो गेंदबाज हैं, जिनमें कुलदीप यादव तीन पायदान नीचे खिसककर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि मोहम्मद सिराज छठे से 10वें पायदान पर खिसक गए हैं।

पढ़ें :- OnePlus 15R की कीमत लॉन्च से पहले आयी सामने, देखें- आपके बजट में होगा या नहीं

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...