1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अगर इंडिया गठबंधन के सभी दल ममता बनर्जी को अपने नेता के रूप में आगे आने दें तो यकिनन इंडिया गठबंधन सफ़ल होगा: सत्यपाल मलिक

अगर इंडिया गठबंधन के सभी दल ममता बनर्जी को अपने नेता के रूप में आगे आने दें तो यकिनन इंडिया गठबंधन सफ़ल होगा: सत्यपाल मलिक

हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद इंडिया गठबंधन में बड़े फेरबदल की मांग उठने लगी है। कांग्रेस की जगह किसी अन्य नेता को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने की मांग हो रही है। पश्चिम बांगल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन के नेतृत्व करने की इच्छा जताई थी, जिसका समर्थन शरद पवार ने भी किया। अब पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का भी बयान आया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद इंडिया गठबंधन में बड़े फेरबदल की मांग उठने लगी है। कांग्रेस की जगह किसी अन्य नेता को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने की मांग हो रही है। पश्चिम बांगल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन के नेतृत्व करने की इच्छा जताई थी, जिसका समर्थन शरद पवार ने भी किया। अब पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का भी बयान आया है।

पढ़ें :- गोवा क्लब में पीड़ित परिवार के साथ हर संभव सहायता में खड़ी है दिल्ली सरकार : मनोज तिवारी

सत्यपाल मलिक ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, आज़ के समय में इंडिया गठबंधन के लिए सबसे मजबूत नेता कोई है तो ममता बनर्जी है। अगर इंडिया गठबंधन के सभी दल ममता बनर्जी को अपने नेता के रूप में आगे आने दें तो यकिनन इंडिया गठबंधन सफ़ल होगा। इंडिया गठबंधन के लिए सबसे अच्छे नेता ममता बनर्जी ओर उद्धव ठाकरे जी हैं।

पढ़ें :- यूपी पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को दी मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी जिम्मेदारी, बने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के चेयरमैन

हालांकि, इसके बाद सत्यपाल मलिक का एक और पोस्ट आया है। इसमें उन्होंने लिखा, जिस तरह से राहुल गांधी जी मेहनत कर रहे हैं, प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति से मिलकर सुनकी समस्याएं सुन रहे हैं वो चाहे किसान हो, मजदूर हो, छोटा व्यापारी हो, ऑटो रिक्शा चालक हो या सब्जी बेचने वाला हो। अगर विपक्ष के और कांग्रेस के सभी नेता भी उनसे सीख लेकर अपने अपने राज्य में इसी तरह से मेहनत करे ओर ग़रीब आदमी की आवाज को मजबूती से उठाएं तो वही मजबूती वाला पुराना दौर बहुत जल्दी वापिस आ जाएंगा इस समय मोदी सरकार से अगर कोई टक्कर ले रहा है वह है राहुल गांधी असली विपक्ष की भूमिका राहुल गांधी ही रहा है।

 

पढ़ें :- Lucknow School Time Change : कड़ाके की ठंड ने लखनऊ में कक्षा एक 12 वीं तक के स्कूलों का समय बदला, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...