HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौजवान की योग्यता व प्रतिभा के साथ किसी ने खिलवाड़ किया तो हम उसको सीधे जेल भेजेंगे: सीएम योगी

नौजवान की योग्यता व प्रतिभा के साथ किसी ने खिलवाड़ किया तो हम उसको सीधे जेल भेजेंगे: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार अलीगढ़ के खैर में पहुंचे, यहां सोमना रोड स्थित गुरूकुल पब्लिक स्कूल पर कार्यक्रम स्थल पर रोजगार मेले का उद्घाटन किया। इसके साथ ही वृहद रोजगार एवं ऋण मेला के अंतर्गत 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण और ₹705 करोड़ की 305 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

अलीगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार अलीगढ़ के खैर में पहुंचे, यहां सोमना रोड स्थित गुरूकुल पब्लिक स्कूल पर कार्यक्रम स्थल पर रोजगार मेले का उद्घाटन किया। इसके साथ ही वृहद रोजगार एवं ऋण मेला के अंतर्गत 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण और ₹705 करोड़ की 305 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।

पढ़ें :- डिजिटल मंच पर नार्वे में मनाया गया हिन्दी दिवस, प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा-हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान

मुख्यमंत्री ने कहा कि, अलीगढ़…जो वर्षों से, दशकों से, आजादी के बाद से विकास के लिए तरस रहा था, उस अलीगढ़ को आज ₹705 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात मिल रही है। हम सुरक्षा व सम्मान सबको देंगे, विकास सबका करेंगे लेकिन अगर किसी ने कानून को हाथ में लेने का दुस्साहस किया तो उसको लेने के देने पड़ जाएंगे। उसकी कई पीढ़ियों के पास जो अनैतिक व अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति है, उस संपत्ति को जब्त करके गरीबों मे बांटने का काम करेंगे।

साथ ही कहा, नौकरी की गारंटी डबल इंजन की सरकार देती है। देश का सम्मान बढ़ाइए, बाकी जिम्मेदारी हमारी होगी। बच्चे भगवान का रूप होते हैं। बेटी ने जब पहली बार अन्न ग्रहण किया तो, उसकी हंसी देखने वाली थी… इसका मतलब बेटी अपने भविष्य के प्रति आश्वस्त थी, उसको लग रहा कि हम लोग सुरक्षित हाथों में हैं, प्रदेश सुरक्षित हाथों में है। देश सुरक्षित हाथों में है। इस दौरान उन्होंने कहा, नौजवान की योग्यता व प्रतिभा के साथ अगर किसी ने खिलवाड़ किया तो हम उसको सीधे जेल भेजेंगे।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...