HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. अगर चेहरे पर जरा भी सूट नहीं करता Nude shade lipstick तो इस हैक को करें फॉलो, दिखेगा परफेक्ट लिप कलर

अगर चेहरे पर जरा भी सूट नहीं करता Nude shade lipstick तो इस हैक को करें फॉलो, दिखेगा परफेक्ट लिप कलर

अधिकतर लड़कियां और महिलाएं न्यूड शेड लिपस्टिक लगाना काफी पसंद करती हैं। एक्ट्रेसेज से लेकर रील्स तक में न्यूड शेड लिपस्टिक अधिकतर दिखाई देती है। अगर आप भी इन सब को देखकर खुद पर न्यूड शेड लिप्स्टिक ट्राई कर रही है और वह चेहरे पर जरा भी अच्छी नहीं लग रही है तो आज हम आपको कुछ ट्रिक बताने जा रहे है जिससे आप सुंदर दिख सकती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अधिकतर लड़कियां और महिलाएं न्यूड शेड लिपस्टिक लगाना काफी पसंद करती हैं। एक्ट्रेसेज से लेकर रील्स तक में न्यूड शेड लिपस्टिक अधिकतर दिखाई देती है। अगर आप भी इन सब को देखकर खुद पर न्यूड शेड लिप्स्टिक ट्राई कर रही है और वह चेहरे पर जरा भी अच्छी नहीं लग रही है तो आज हम आपको कुछ ट्रिक बताने जा रहे है जिससे आप सुंदर दिख सकती है।

पढ़ें :- Skin care: फ्रिज में रखी मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, चमक के साथ साथ निखर उठेगा चेहरा

सबसे पहली बात अगर आप लिपस्टिक खरीदने जा रही हैं तो आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से एक या दो शेड डार्क है। जैसे कि लाइट ब्राउन शेड खरीदने के लिए अपने अपने डार्क साइड वाली स्किन पर मैच करके देखे कि कलर अच्छा लग रहा है या नहीं। जैसे कि हथेली ऊपर वाली स्किन साइड पर कलर चेक करें। स्किन टोन से डार्ककलर के न्यूड लिपस्टिक कलर ही चेहरे के साथ परफेक्ट तरीके से ब्लेंड होते हैं।

अगर आपने बिल्कुल न्यूड शेड खरीद लिया है तो इसे लगाने के लिए सबसे पहले होंठो को अच्छी तरह से मॉइस्चराइजर या लिप बाम लगा लें। अब लिप बाम के ऊपर अपने पिंक ब्लश को उंगलियों पर हल्का सा लेकर होठो के बीच डैब करके लगाएं।

ये इतना हल्का हो कि बस नेचुरल पिंक कलर फील हो। इसके बाद इसके ऊपर न्यूड शेड लिपस्टिक को लगाएं। ऐसा करने से लिपस्टिक का शेड परफेक्ट होठो पर दिखेगा। अगर ब्लशर नहीं है तो स्किन से मैच करता हुआ मरुन शेड लिपलाइनर को होठो के बीच में हल्सा सा लगाएं। फिर न्यूड शेड की लिपस्टिक को लगाएं। ऐसा करने से भी होठो पर परफेक्ट कलर दिखेगा।

पढ़ें :- Dry hair quickly in winter: सर्दियों में बालों को जल्दी सूखाने के लिए फॉलो करें ये फटाफट ट्रिक
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...