HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. खेती की जिम्मेदारी अगर किसानों से हटाकर कंपनियों को दी गई तो फिर देश होगा गुलाम : राकेश टिकैत

खेती की जिम्मेदारी अगर किसानों से हटाकर कंपनियों को दी गई तो फिर देश होगा गुलाम : राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (National spokesperson Rakesh Tikait) शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे थे। यहां उन्होंने जगद्गुरू आश्रम पहुंचकर शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वर महाराज (Shankaracharya Swami Rajarajeshwar Maharaj) से आशीर्वाद लेकर उनकी कुशलता पूछी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (National spokesperson Rakesh Tikait) शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे थे। यहां उन्होंने जगद्गुरू आश्रम पहुंचकर शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वर महाराज (Shankaracharya Swami Rajarajeshwar Maharaj) से आशीर्वाद लेकर उनकी कुशलता पूछी। इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन (Kisan Andolan) को लेकर भी अपनी बात रखी।

पढ़ें :- किसान आंदोलन में नाना पाटेकर की एंट्री, किसानों से बोले- सरकार से कुछ मत मांगो, तय करो सरकार किसकी लानी है?

उन्होंने कहा कि किसानों को खेती का भाव चाहिए। सरकार अगर इसमें किसान का साथ नहीं देगी तो आंदोलन होगा ही। देश में किसानों की संख्या बहुत ज्यादा है, ऐसे में सरकार को कृषि को मजबूती देनी ही पड़ेगी। खेती-किसानी को बचाना पड़ेगा। जब गांव के किसानों के हाथ मजबूत होंगे तभी किसान आत्मनिर्भर बन सकेगा। अगर किसानों से हटाकर कंपनियों को खेती की जिम्मेदारी दी ई तो देश फिर गुलाम होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...