HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Hair Smell: बारिश का पानी पड़ने से बालों से आ रही हैं स्मेल तो इन घरेलू उपायों से मिलेगा छुटकारा

Hair Smell: बारिश का पानी पड़ने से बालों से आ रही हैं स्मेल तो इन घरेलू उपायों से मिलेगा छुटकारा

भीषण गर्मी में बारिश ने भले ही मौसम को सुहावना कर दिया हो, लोकिन यही बारिश का पानी बालों में पड़ जाता है तो चिपचिपापन और स्मेल आने लगती है। गर्मी के बाद बारिश की कुछ बूंदों से उमस होने लगती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

भीषण गर्मी में बारिश ने भले ही मौसम को सुहावना कर दिया हो, लोकिन यही बारिश का पानी बालों में पड़ जाता है तो चिपचिपापन और स्मेल आने लगती है। गर्मी के बाद बारिश की कुछ बूंदों से उमस होने लगती है।

पढ़ें :- Tips to remove Holi colours from your hair: बालों पर लगे होली के रंग को छुड़ाने और हानिकारक केमिकल से बचाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

ऐसे में स्कैल्प पर अधिक पसीना आने लगता है। जिसके कारण बालों से बद्बू आने लगती है।अगर आपके बालों से स्मेल आ रही है तो कुछ घरेलू उपायों से बालों से आने वाली स्मेल से छुटकारा पा सकती है।

नींबू बालों में आने वाली स्मेल से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकता है। नींबू के रस में एंटी माइक्रोबियल होता है, जो आपके स्कैल्प पर आने वाली स्मेल को दूरकर सकता हैय, इसके लिए एक कप गर्म पानी में दो चम्मच नींबू का रस मिक्स कर लें। इस पानी से बालों को धो लें। ऐसा करने से बालों से स्मेल आना बंद हो जाएगी।

इसके अलावा आप एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करके बालों से आने वाली स्मेल से छुटकारा पा सकती है। बादाम,जोजोबा ऑयल में टीट्री ऑयल को मिक्स करके बालों में लगाने से स्मेल कम हो सकती है।

इसे आधा घंटे तक लगा रहने दें और फिर धो लें। इसके अलावा आप सेब का सिरके का इस्तेमाल कर सकते है।इसके लिए दो कप पानी में सेब साइडर सिरका मिक्स कर लें। इस पानी से बालों को धो लें। बाल से स्मेल तो दूर होगी ही साथ में बालों में चमक आ जाएगी।

पढ़ें :- Hair Care Tips: डेली हेयर स्टाइल बनाने के लिए करती है हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल तो काम आएंगे ये टिप्स

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...