1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Sambar Rice: साउथ इंडियन फूड के हैं शौकीन, तो आज डिनर में ट्राई करें सांभर राइस बनाने का तरीका

Sambar Rice: साउथ इंडियन फूड के हैं शौकीन, तो आज डिनर में ट्राई करें सांभर राइस बनाने का तरीका

साउथ इंडियन डिश कई लोगो को खूब पसंद आती है। अगर आप भी साउथ इंडियन फूड के शौंकीन हैं तो खास आपके लिए सांभर राइस की रेसिपी लेकर आये है जिसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकते है। टेस्टी के साथ साथ यह हेल्दी भी होता है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

Sambar Rice:साउथ इंडियन डिश कई लोगो को खूब पसंद आती है। अगर आप भी साउथ इंडियन फूड के शौंकीन हैं तो खास आपके लिए सांभर राइस की रेसिपी लेकर आये है जिसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकते है। टेस्टी के साथ साथ यह हेल्दी भी होता है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- UP School Closed : यूपी के इस जिले में ठंड ने दो दिनों तक लगा ताला, बच्चों की मांग पर DM ने किया ऐलान

सांभर राइस बनाने के लिए सामग्री:

पके हुए चावल – 1 कप

अरहर दाल (तुवर दाल) – 1/2 कप

सांभर पाउडर – 1 बड़ा चम्मच

पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'

टमाटर, प्याज, सब्ज़ियाँ (जैसे गाजर, भिंडी)

इमली का पल्प – 1 छोटा चम्मच

नमक, हल्दी

तड़का के लिए: सरसों, हींग, करी पत्ता

सांभर राइस बनाने का तरीका

पढ़ें :- दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और प्रमुख आरोपी गिरफ्तार, NIA ने यासिर अहमद डार को शोपियां से पकड़ा, फिदायीन हमले की ले चुका था शपथ

दाल और सब्ज़ियाँ प्रेशर कुकर में पकाएं।

उसमें इमली का पानी, सांभर पाउडर, हल्दी डालें और उबालें।

पके हुए चावल डालकर मिक्स करें।

तड़का लगाएं और ऊपर से डालें।

सांभर राइस तैयार!

 

पढ़ें :- महाराष्ट्र सरकार के खेल मंत्री मणिकराव कोकाटे मंत्री पद से इस्तीफा,जानें पूरा मामला?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...