1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Sambar Rice: साउथ इंडियन फूड के हैं शौकीन, तो आज डिनर में ट्राई करें सांभर राइस बनाने का तरीका

Sambar Rice: साउथ इंडियन फूड के हैं शौकीन, तो आज डिनर में ट्राई करें सांभर राइस बनाने का तरीका

साउथ इंडियन डिश कई लोगो को खूब पसंद आती है। अगर आप भी साउथ इंडियन फूड के शौंकीन हैं तो खास आपके लिए सांभर राइस की रेसिपी लेकर आये है जिसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकते है। टेस्टी के साथ साथ यह हेल्दी भी होता है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

Sambar Rice:साउथ इंडियन डिश कई लोगो को खूब पसंद आती है। अगर आप भी साउथ इंडियन फूड के शौंकीन हैं तो खास आपके लिए सांभर राइस की रेसिपी लेकर आये है जिसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकते है। टेस्टी के साथ साथ यह हेल्दी भी होता है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- यूपी में ठंड ने कई जिलों में स्कूलों में लगाया ताला, मौसम विभाग ने 35 जिलों के लिए जारी किया 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट

सांभर राइस बनाने के लिए सामग्री:

पके हुए चावल – 1 कप

अरहर दाल (तुवर दाल) – 1/2 कप

सांभर पाउडर – 1 बड़ा चम्मच

पढ़ें :- बांग्लादेश के शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद छिड़ा बवाल, भारत पर लग रहे ​आरोप

टमाटर, प्याज, सब्ज़ियाँ (जैसे गाजर, भिंडी)

इमली का पल्प – 1 छोटा चम्मच

नमक, हल्दी

तड़का के लिए: सरसों, हींग, करी पत्ता

सांभर राइस बनाने का तरीका

पढ़ें :- यूपी के चर्चित यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के घर ईडी की रेड, मिली लेम्बोर्गिनी और BMW जैसी करोड़ों की गाड़ियां

दाल और सब्ज़ियाँ प्रेशर कुकर में पकाएं।

उसमें इमली का पानी, सांभर पाउडर, हल्दी डालें और उबालें।

पके हुए चावल डालकर मिक्स करें।

तड़का लगाएं और ऊपर से डालें।

सांभर राइस तैयार!

 

पढ़ें :- दिल्ली-पंजाब समेत कई राज्यों में ईडी का बड़ा एक्शन, करोड़ों रुपये और 300 किलो चांदी जब्त की

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...