कुछ ही महीने पहले आईफोन 16 लॉंच हुआ है। अगर आप भी कई दिनों से आईफोन 16 खरीदने की सोच रहे हैं और अच्छे ऑफर का इंतजार कर रहे हैं तो आप के लिए ये सही मौका है। दरअसल अमेजॉन पर इसकी कीमत में कई हज़ार रुपये की कमी आई है।
कुछ ही महीने पहले आईफोन 16 लॉंच हुआ है। अगर आप भी कई दिनों से आईफोन 16 खरीदने की सोच रहे हैं और अच्छे ऑफर का इंतजार कर रहे हैं तो आप के लिए ये बेहतरीन मौका है। दरअसल अमेजॉन पर इसकी कीमत में कई हज़ार रुपये की कमी आई है। हालांकि, फ्लिपकार्ट पर अभी भी इसका मूल्य वही है जो लॉन्च के समय था।
एप्पल ने आईफोन 16 सीरीज़ को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था। अमेजॉन पर iPhone 16 की कीमत 77,400 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा, आपको पांच हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है।
यानी आप iPhone 16 को सिर्फ 72,400 रुपये में खरीद सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि 256GB वाला iPhone 15 भी इसी कीमत में मिल रहा है। अगर आप AI से लैस iPhone 16 खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका है।
आईफोन 16 तीन स्टोरेज ऑप्शंस – 128GB, 256GB और 512GB में उपलब्ध है। इसमें एप्पल इंटेलिजेंस’ फीचर है और नया कैप्चर बटन भी दिया गया है। इसमें 6.1 इंच की बहुत अच्छी स्क्रीन है और ‘डायनेमिक आइलैंड’ इंटरफेस है। यह फोन A18 बायोनिक चिप पर चलता है और iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
iPhone 16 में दो कैमरे हैं – एक 48MP का मेन कैमरा जो ज़ूम भी करता है और एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा. सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. iPhone 16 की बैटरी पिछले साल के मॉडल से बेहतर है और यह तेज़ी से चार्ज भी होता है।