1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Recipe of Paneer Kofta: त्यौहार के मौके पर कुछ स्पेशल बनाने की सोच रही हैं तो ट्राई करें पनीर कोफ्ता की रेसिपी

Recipe of Paneer Kofta: त्यौहार के मौके पर कुछ स्पेशल बनाने की सोच रही हैं तो ट्राई करें पनीर कोफ्ता की रेसिपी

होली के त्यौहार के बाद कई दिनों तक मेहमानों और रिश्तेदारों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में उनके लिए स्पेशल लंच डिनर तो बनता ही है। अगर आप भी सोच रही है घर आने वाले मेहमानों को लंच या डिनर में क्या सर्व करें तो आज हम आपके लिए स्पेशल पनीर कोफ्ते की रेसिपी लेकर आये है जिसे आप ट्राई कर सकती है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

होली के त्यौहार के बाद कई दिनों तक मेहमानों और रिश्तेदारों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में उनके लिए स्पेशल लंच डिनर तो बनता ही है। अगर आप भी सोच रही है घर आने वाले मेहमानों को लंच या डिनर में क्या सर्व करें तो आज हम आपके लिए स्पेशल पनीर कोफ्ते की रेसिपी लेकर आये है जिसे आप ट्राई कर सकती है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

पनीर कोफ्ते बनाने के लिए सामग्री:

1. 250 ग्राम पनीर, क्रंबल किया हुआ
2. 1 कप बेसन
3. 1/2 कप दही
4. 1/4 कप धनिया पत्ती, बारीक कटी हुई
5. 1/4 कप प्याज, बारीक कटा हुआ
6. 1/4 कप अदरक-लहसुन का पेस्ट
7. 1 चम्मच जीरा पाउडर
8. 1 चम्मच गरम मसाला पाउडर
9. 1 चम्मच अमचूर पाउडर
10. नमक स्वादानुसार
11. तेल या घी तलने के लिए

पनीर कोफ्ते बनाने का तरीका

1. एक बड़े प्याले में, बेसन, दही, धनिया पत्ती, प्याज, अदरक-लहसुन का पेस्ट, जीरा पाउडर, गरम मसाला पाउडर, अमचूर पाउडर, और नमक मिलाएं।
2. क्रंबल किए हुए पनीर मिलाएं और अच्छी तरह मिला लें।
3. मिश्रण को 10-15 मिनट तक रख दें ताकि बेसन सोख जाए।
4. मिश्रण को छोटे-छोटे गोल आकार में बना लें।
5. एक कढ़ाई में तेल या घी गरम करें और कोफ्तों को सुनहरा होने तक तलें।
6. कोफ्तों को एक प्लेट में निकालें और गरमा गरम परोसें।

पढ़ें :- सीएम योगी ने पैरेंट्स से की अपील, बोले-'छोटे बच्चों को न दें स्मार्ट फोन, वरना चला जाएगा डिप्रेशन में '

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...