HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. पीठ पर मुहांसो और रैशेज से हैं परेशान, तो आपका गंदा लूफा हो सकता है इसका कारण

पीठ पर मुहांसो और रैशेज से हैं परेशान, तो आपका गंदा लूफा हो सकता है इसका कारण

अगर आप भी पीठ पर एक्ने और दाग धब्बों से परेशान हैं तो आपकी इस परेशानी की वजह आपका गंदा लुफा हो सकता है। स्किन एक्सपर्ट के अनुसार स्किन पर सीबम सिक्रीशन बढ़ने से एक्ने की समस्या होती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अगर आप भी पीठ पर एक्ने और दाग धब्बों से परेशान हैं तो आपकी इस परेशानी की वजह आपका गंदा लुफा हो सकता है। स्किन एक्सपर्ट के अनुसार स्किन पर सीबम सिक्रीशन बढ़ने से एक्ने की समस्या होती है। इससे राहत पाने के लिए एसटरीजेंट और ऑयली प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचें। साथ ही सोप फ्री क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे स्किन को पेथोजेनिक बैक्टीरिया से बचने में हेल्प मिलती है।

पढ़ें :- आप विधायक अमानतुल्ला खान की जमानत ने पीएम मोदी के झूठ को एक बार फिर उजागर कर दिया : संजय सिंह

वे लोग जो ज्यादा केमिकल युक्त प्रोडक्टस का प्रयोग करते है, उससे त्वचा के पीएच लेवल को नुकसान पहुंचता है। इसके चलते ज्यादा मात्रा में एक्ने का सामना करना पड़ता है। इससे राहत पाने के लिए मिनरल बेस्ड प्रोडक्टस का प्रयोग करें।

एक्सरसाइज करने के बाद पसीने वाले गीले कपड़ों न बदलने की वजह से बैक्टीरियल संक्रमण का खतरा बना रहता है।जिसकी वजह से मुहांसो की परेशानी हो सकती है। इसके अलावा केमिकल वाले प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की वदह से भी पीठ पर मुहांसों की समस्या हो सकती है।
किशोरावस्था में हार्मोनल परिवर्तन का सामना करना पड़ता है। इससे चलते चेहरे के अलावा पीठ पर भी मुँहासे बढ़ने लगती हैं। खासतौर से पीरियड साइकल और गर्भावस्था के दौरान होने वाले हार्मोनल परिवर्तन भी मुहासों का कारण बनने लगते हैं ।

शावर के दौरान अक्सर लोग बॉडी वॉश को लूफा पर स्प्रैड करके प्रयोग करते हैं। इससे लूफा में मौजूद बैक्टीरिया त्वचा पर संक्रमण का खतरा बढ़ा देते हैं। इससे स्किन इंफे्क्शन बढ़ने लगता है, जो मुहासों और रैशेज का कारण बनने लगता है।

पढ़ें :- AAP विधायक अमानतुल्ला खान को मिली जमानत, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...