HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. कुछ मीठा खाने का कर रहा है मन तो सूजी से बनाएं टेस्टी मालपुआ, ये है इसकी रेसिपी

कुछ मीठा खाने का कर रहा है मन तो सूजी से बनाएं टेस्टी मालपुआ, ये है इसकी रेसिपी

मीठा खाने की  क्रेविंग अक्सर किसी भी टाइप पर होने लगती है। ऐसे में अगर घर में कुछ मीठा नहीं हो तो आप सूजी के मालपुए तैयार करके स्टोर कर सकती है। इसके हफ्ते दस दिन तक फ्रिज में स्टोर किया जा सकता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

मीठा खाने की  क्रेविंग अक्सर किसी भी टाइप पर होने लगती है। ऐसे में अगर घर में कुछ मीठा नहीं हो तो आप सूजी के मालपुए तैयार करके स्टोर कर सकती है। इसके हफ्ते दस दिन तक फ्रिज में स्टोर किया जा सकता है।

पढ़ें :- Sweet Samosa: नमकीन समोसा तो आपने खूब खाया होगा आज जानते हैं मीठा समोसा बनाने का तरीका

फिर जब भी किसी भी समय अगर आपको मीठा खाने का मन करें तो आप इसे खा  सकती  है। या फिर अचानक घर में मेहमान आ गए हो तो उन्हें भी सर्व कर सकती हैं। यह खाने में बेहद टेस्टी  होता है। तो चलिए जानते हैं मालपुआ बनाने का तरीका।

मालपुआ बनाने के लिए ये है जरुरी सामान

1 कप बारीक सूजी
1 कप से थोड़ा कम ताजा मलाई
1/4 चम्मच पिसी सौंफ का पाउडर
1/4 चम्मच इलायची पाउडर
1 चुटकी जायफल का पाउडर
1/4 चम्मच दालचीनी का पाउडर
1/4 चम्मच बेकिंग पाउडर
आधा कप पिसी चीनी

मालपुआ बनाने का तरीका

पढ़ें :- Soybean or Soya chunks koftas:आज लंच या डिनर में ट्राई करें सोयाबीन या सोया चंक्स के कोफ्ते, इसे खाने के बाद नॉनवेज खाना जाएंगे भूल

मालपुआ बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में सारी चीजें डालें और इन्हें अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब दूध डालते हुए एक स्मूद बैटर तैयार कर लें। इसमें करीब 1 कप दूध लगेगा जिसमें से 1/4 कप दूध बचा लें। अब बैटर को आधा घंटे फूलने के लिए रख दें और दूसरी ओर मालपुआ की चाशनी तैयार कर लें।

चाशनी बनाने के लिए डेढ़ कप चीनी और एक कप पानी लेना है। मीडियम फ्लेम पर एक तार वाली चाशनी बना लें। यानि चीनी जब तक पिछलेगी चाशनी बन जाएगी। अब बैटर चेक कर लें और जो बचा हुआ दूध है उसे मिलाकर सूजी को फिर से मिक्स करके चला लें।

मालपुआ का बैटर थोड़ा गाढ़ा ही होना चाहिए। अगर बैटर ज्यादा गाढ़ा हो तो इसमें और दूध मिला सकते हैं। अब गैस पर एक फ्लैट तली वाली कड़ाही रखें और उसमें तेल को मीडियम गर्म कर लें। तेल में 1 चमचा बैटर डालें जो डालते ही फैलने लगेगा। गैस की फ्लेम मीडियम ही रखें।अब मालपुए के ऊपर तेल डालते हुए सेंक लें और फिर मालपुए को पलट लें।

अब दोनों साइड से लाइट गोल्डन ब्राउन मालपुआ को सेंक लें और फिर निकाल लें। मालपुआ को टिशू पेपर से दबाकर एक्स्ट्रा तेल निकाल दें और फिर इसे गर्मागरम ही चाशनी में डाल दें। चाशनी में डालने के थोड़ी देर बाद मालपुआ निकालकर प्लेट में रख लें और ऊपर से काजू और पिस्ता से गार्निश कर दें।

पढ़ें :- आज बच्चों को टिफिन में पैक करें उनका फेवरेट कॉर्न बर्गर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...