HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Suji Rasgulla: कुछ मीठा खाने का कर रहा है मन, तो ट्राई करें बिना झंझट मिनटों में बनकर तैयार होने वाले सूजी के रसगुल्ले

Suji Rasgulla: कुछ मीठा खाने का कर रहा है मन, तो ट्राई करें बिना झंझट मिनटों में बनकर तैयार होने वाले सूजी के रसगुल्ले

कई लोगो को खाना खाने के बाद कुछ मीठा खाने की आदत होती है तो कुछ महिलाओं को हर नई चीज घर में बनाकर परिवार को खिलाने का शौक होता है। तो आज हम इन दोनो टाइप लोगो के लिए खास सूजी से बने रसगुल्ले की रेसिपी लेकर आये है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कई लोगो को खाना खाने के बाद कुछ मीठा खाने की आदत होती है तो कुछ महिलाओं को हर नई चीज घर में बनाकर परिवार को खिलाने का शौक होता है। तो आज हम इन दोनो टाइप लोगो के लिए खास सूजी से बने रसगुल्ले की रेसिपी लेकर आये है।

पढ़ें :- Gobhi matar: आज लंच या डिनर में ट्राई करें गोभी मटर की अलग तरह की सब्जी

तो जिन्हें मीठा खाने का शौक है उनके लिए रसगुल्ला और इसे कुकिंग करना पसंद है उनके लिए बिना झंझट मिनटों में बनकर तैयार होने वाले रसगुल्ले की रेसिररी। तो चलिए जानते है सूजी से बनने वाले रसगुल्ले को बनाने का तरीका।

सूजी से गुलाब जामुन बनाने के लिए सामग्री

1 कप फुल क्रीम दूध
500 ग्राम चीनी
आधा कप बारीक सूजी
1 चम्मच देसी घी
आधा चम्मच इलायची पाउडर

सूजी से गुलाब जामुन बनाने का तरीका

पढ़ें :- Gobi Paratha: गोभी के पराठे बनाते समय बाहर आ जाता है भरावन तो, इस टिप्स के साथ ट्राई करें गोभी का पराठा

सबसे पहले गुलाब जामुन के लिए चाशनी तैयार कर लें। इसके लिए 3 कप पानी लें और गर्म कर लें। अब इसमें पूरी चीनी डाल दें और मीडियम फ्लेम पर चीनी को चलाते हुए चाशनी बना लें। चीनी गल जाए तो 5 मिनट ढक कर चाशनी को बना लें।

इसमें आधा इलाइची पाउडर भी डाल दें। अब गुलाब जामुन के लिए डो बनना है तो इसके लिए एक पैन लें और गैस पर रख दें। पैन गर्म हो जाए तो इसमें घी डाल दें। घी के पिघलने के बाद इसमें दूध डाल दें और उबाल आने दें। आप जितनी सूजी ले रहे हैं दूध उससे दोगुना होना चाहिए।

अब दूध में उबाल आने पर इसमें थोड़ी-थोड़ी सूजी डालते हुए लगातार चलाते जाएं। इसे लगातार चलाते रहें नहीं तो इसमें गांठें बन सकती है। सूजी और दूध को गाढ़ा आटे या मावा जैसा होने तक चलाते रहना है। अब डो को पैन से निकाल लें और हल्का ठंडा होने दें और इसमें इलायची पाउडर डाल दें। डो को हल्का गर्म रहने पर ही हाथ से मल लें। तैयार डो से लोई बना लें और उन्हें हाथ से मसलते हुए गोल करके गुलाब जामुन की शेप बना लें। ध्यान रखें गुलाब जामुन के डो को बहुत कड़ा नहीं करना है।

अब एक कड़ाही में तेल डालें और गैस की फ्लेम मीडियम लो रखें। तैयार किए हुए गुलाब जामुन कड़ाही में डाल दें और इन्हें तुरंत न पलटें। जब गुलाब जामुन नीचे से हल्के फ्राई हो जाएं तो इन्हें पलटते हुए गोल्डन होने तक फ्राई करें। गुलाब जामुन को निकाल लें और तैयार की गई चाशनी में सूजी से बने गुलाब जामुन को डाल दें। इन्हें 10 मिनट के लिए चाशनी में डालकर ढक दें और फिर निकालकर सर्व करें। आप इन्हें पिस्ता से गार्निश कर सकते हैं। तैयार हैं घर के बने एकदम स्वादिष्ट गुलाब जामुन जो बहुत सॉफ्ट भी हैं।

पढ़ें :- Sunday Special Breakfast: आज ट्राई करें चावल पालक पकौड़ी की रेसिपी, इसे बनाना है बेहद आसान
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...