HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. सावन के व्रत में खाना हो या यूं कुछ मीठा खाने का कर रहा है मन, तो ट्राई करें लौकी का हलवा की रेसिपी

सावन के व्रत में खाना हो या यूं कुछ मीठा खाने का कर रहा है मन, तो ट्राई करें लौकी का हलवा की रेसिपी

सावन का पावन माह चल रहा है। कई लोग इस पावन माह में व्रत उपवास रखते हैं ऐसे में आप मीठे में लौकी के हलवे को खा सकते हैं। अगर कुछ मीठा खाने का मन कर रहा है और सूजी का हलवा खा खाकर बोर हो गए है तो आज लंच में मीठे में लौकी का हलवा ट्राई कर सकती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सावन का पावन माह चल रहा है। कई लोग इस पावन माह में व्रत उपवास रखते हैं ऐसे में आप मीठे में लौकी के हलवे को खा सकते हैं। अगर कुछ मीठा खाने का मन कर रहा है और सूजी का हलवा खा खाकर बोर हो गए है तो आज लंच में मीठे में लौकी का हलवा ट्राई कर सकती है।

पढ़ें :- Masala Aloo Brinjal: बैंगन के नाम से घर के लोग बनाने लगते है नाक मुंह, तो इस तरह से ट्राई करें बेहतरीन सब्जी, जानें मसाला आलू बैंगन की रेसिपी

लौकी का हलवा खाने में इतना टेस्टी होता है कि बच्चे और बड़े दोनो ही इसे खाकर आपकी तारीफ करेंगे। अगर अचानक घर में मेहमान आ गए है तो आप उन्हे भी सर्व कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं लौकी का हलवा बनाने का तरीका।

लौकी का हलवा (लौज) बनाने की आसान रेसिपी:

1 बड़े साइज की कच्ची लौकी
1 चम्मच देसी घी
चीनी
दूध
100 ग्राम मावा

लौकी का हलवा बनाने का तरीका

पढ़ें :- Sindhi Potato Took: बच्चों को टिफिन में देना हो या फिर शाम को स्नैक्स के तौर पर खाना हो, ट्राई करें सिंधी पोटैटो टूक

लौकी की लौज के लिए आपको 1 बड़े साइज की कच्ची लौकी लेनी है। लौकी को छीलकर पानी से छो लें और फिर कद्दीकस कर लें। अब एक कड़ाही लें उसमें 1 चम्मच देसी घी डालें और कद्दूकस की गई लौकी को कड़ाही में डाल दें। लौकी को कुछ देर के लिए ढककर पकाएं।

हाथ से चेक कर लें कि लौकी गली है या नहीं? अब इसमें चीनी डालकर थोड़ी देर के लिए पकाते रहें। साइड में एक कड़ाही में दूध को गाढ़ा होने के लिए रख दें। आप चाहें तो इसमें 100 ग्राम मावा भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जब चीनी और लौकी का पानी सूख जाए तो इसमें गाढ़ा किया हुआ दूध या फिर मावा मिला दें। सारी चीजों की कंसिस्टेंसी जब हलवा जैसी हो जाए तो इसमें पिसी हुई इलाइची मिक्स कर दें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...