दोस्तों बरसात में घूमना सब को अच्छा लगता है। ऐसे में हिल स्टेशन की बात की जाये तो बारिश के मौसम में हर हिल स्टेशन बहुत ही खूबसूरत लगने लगते है बारिश के वजह से हर जगह हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है जिससे मन को बहुत सुकून मिलता है।
मुंबई। दोस्तों बरसात में घूमना सब को अच्छा लगता है। ऐसे में हिल स्टेशन की बात की जाये तो बारिश के मौसम में हर हिल स्टेशन बहुत ही खूबसूरत लगने लगते है बारिश के वजह से हर जगह हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है जिससे मन को बहुत सुकून मिलता है। अगर आप भी नेचर के खूबसूरती के साथ खेलना चाहते हैं तो फिर आप को विदेश जाने की जरुरत नहीं है। जी हां अपने देश के महाराष्ट्र में ही कई ऐसी जगह है जहां आप बारिश में घूमने का मजा ले सकते हैं। लोनावला, खंडाला, महाबलेश्वर, पंचगनी जैसे हिल स्टेशनों पर आपको जीवन का खूबसूरत अनुभव हो जायेगा।

बतादें कि लोनावला में बरसात में प्राकृतिक खूबसूरती और निखर जाती है। बारिश के मौसम में यहां की हरियाली, झरने, बादलों से ढकी पहाड़ियां और ठंडी हवा में लोनावला किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता। पर सावधान बारिश में घूमना जितना मजेदार होता है, उतना ही खतरों से भरा होता है। इस मौसम में लोनावला का सफर जितना रोमांचक होता है, उतनी ही सावधानी भी मांगता है। अगर आप भी मानसून में लोनावला ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो मस्ती के साथ सावधानी भी रखें।

ये चीजें ले जायें अपने साथ
छाता, रेनकोट, वॉटरप्रूफ बैग और जूते आदि ये चीजें मानसून में सफर के दौरान अनिवार्य हैं। इस मौसम में कभी भी बारिश कभी भी शुरू हो सकती है इसलिए खुद को सूखा और सुरक्षित रखने के लिए तैयार रहें। लोनावला में बारिश कभी भी तेज हो सकती है जिससे भूस्खलन या सड़क मार्ग बंद जैसी समस्या हो सकती है। इसलिए ट्रिप से पहले मौसम का हाल जरूर जानें और ट्रैवल रूट की वैकल्पिक जानकारी रखें। कुछ जगहों पर नेटवर्क नहीं आता और डिजिटल पेमेंट भी नहीं हो पाता। ऐसे में थोड़ी नगदी और ऑफलाइन मैप डाउनलोड करके चलना समझदारी है। इन चीजों से लैस होकर जायेंगे तो आपका बरसात में बारिश का मजा लेना व धूमना आपके लिये यादगार बन जायेगा।