1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. समय और पैसे बचाने है तो जून में इन जगहों में घूमने के प्लानिंग को करें बाय-बाय

समय और पैसे बचाने है तो जून में इन जगहों में घूमने के प्लानिंग को करें बाय-बाय

जून गर्मी उमस और बारिश के दिन होते हैं। ऐसे समय में बाहर मतलब आउट ऑफ सिटी में घूमने जाना मुश्किल में डाल सकता है। इन दिनों घर में ही रह कर परिवार के साथ मस्ती और बारिश का मजा लेना चाहिये। टूर में जाने से परहेज करना चाहिये। बता दें कि जून के महीने में घूमने न जाएं, समय और पैसा दोनों की बर्बादी हो सकती है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। जून गर्मी उमस और बारिश के दिन होते हैं। ऐसे समय में बाहर मतलब आउट ऑफ सिटी में घूमने जाना मुश्किल में डाल सकता है। इन दिनों घर में ही रह कर परिवार के साथ मस्ती और बारिश का मजा लेना चाहिये। टूर में जाने से परहेज करना चाहिये। बता दें कि जून के महीने में घूमने न जाएं, समय और पैसा दोनों की बर्बादी हो सकती है।

पढ़ें :- Best Places to Visit in March: मार्च में करें इन जगहों की सैर , रंग-बिरंगे पक्षियों को भी देख सकते है

वैसे बता दें कि गर्मियां आते ही लोग किसी न किसी जगह पर छुट्टियां बिताने की तैयारी करने लगते हैं क्योंकी जून का महीना गर्मी और स्कूल की छुट्टियों का समय होता है। बता दें कि गर्मी में देश के कुछ जगह ऐसे है जहां घूमने जाने बचना चाहिये क्यों कि जून ऐसा म​हीना है जिसके बारे में आप तो जानते ही है कि बरसात वाला होता है उमस वाला होता है। ऐसे समय में घूमना पैसे और मजे दोनों को ही चूना लगा देंगे। ऐसे में सही प्लानिंग जरूरी है ताकि आपका समय और पैसा दोनों बच जाये और आप मजे भी ले सकें ।

जून म​हीने में इन स्थानों पर घूमने से बचें

राजस्थान, चेन्नई, कोलकाता ये जगह गर्म इलाके हैं इनकी जगह आप हिल स्टेशनों में जा सकते है जहां आप का पैसा भी वसूल हो जायेगा और आप चिलचिलाती गर्मी में राहत भी पायेंगे।

पढ़ें :- Cheapest market of Rajasthan: राजस्थान में घूमने जा रहे हैं तो यहां कि सबसे सस्ती इन मार्केटों में जरुर करें शॉपिंग
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...