1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. पश्चिम बंगाल की करें सैर तो पहले से करलें ये तैयारी, आयेगा फुल मजा और पूरे पैसे होंगे वसूल

पश्चिम बंगाल की करें सैर तो पहले से करलें ये तैयारी, आयेगा फुल मजा और पूरे पैसे होंगे वसूल

पश्चिम बंगाल (West Bengal) एक शान्त और साफ सुथरा प्रदेश है । यहां की राजधानी कोलकाता है जो अपने संस्कृति, साहित्य और स्ट्रीट फूड के लिए जाना जाता है। वैसे यहां पर मिठाइयों की बात करे तो संदेश, चमचम, मिष्टी दोही यहां की सबसे प्रसिद्ध मिठाई हैं। अगर आप कोलकाता जाये तो इन चीजों को जरुर टेस्ट करें मजा आ जायेगा ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) एक शान्त और साफ सुथरा प्रदेश है । यहां की राजधानी कोलकाता है जो अपने संस्कृति, साहित्य और स्ट्रीट फूड के लिए जाना जाता है। वैसे यहां पर मिठाइयों की बात करे तो संदेश, चमचम, मिष्टी दोही यहां की सबसे प्रसिद्ध मिठाई हैं। अगर आप कोलकाता जाये तो इन चीजों को जरुर टेस्ट करें मजा आ जायेगा । एक बात और आप कुछ खायें या न खायें पर यहां की ख़ास मिठाई संदेश जरुर खाईयेगा। इसके बाद अगर आपके पास घूमने के लिए समय कम हो तो मान ले आप के पास सिर्फ दो दिन हैं और आप कोलकाता को अच्छे से जानना चाहते हो तो ये विचार आप के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। आइए हम बताते हैं कि दो दिन में आप कोलकाता का नजारा किस प्रकार से ले कि आपका पूरा पैसा वसूल हो जाये और आप को लगने लगे कि वाह क्या जगह थी कोलकता मजा आ गया और आप अपने इस ट्रिप को हमेशा याद करते रहें।

पढ़ें :- Assam Aloo Bhindi: आज लंच में ट्राई करें आसामी आलू भिंडी, रोटी या पराठे के साथ लें इसके स्वाद का आनंद

घूमना ऐसे करें मैनेज

बतादें कि अगर आप को दो दिन में सब कुछ जानना है तो ट्रिप की शुरुआत कुछ इस तरह से करें सुबह विक्टोरिया मेमोरियल और मार्बल पैलेस की सैर के साथ करें। विक्टोरिया मेमोरियल ब्रिटिश राज की याद दिलाने वाली भव्य इमारत है। इसके अंदर आर्ट गैलरी, शाही वस्तुएं और सुंदर गार्डन हैं। वहीं मार्बल पैलेस को कोलकाता का छिपा हुआ खजाना कहा जाता है, जहां यूरोपीय आर्ट, एंटीक मूर्तियां और पेंटिंग्स का अनोखा कलेक्शन है। इन सब जगह देखने के साथ कोलकाता स्ट्रीट फूड का स्वाद जरूर चखें। आप यहां के फुचका और रसगुल्ला खाना न भूले । शाम में प्रिंसेप घाट में हुगली नदी के किनारे टहलें जरुर जाये यहां पर सूर्यास्त का शानदार नजारा आप नाव की सवारी करते— करते देख सकते हैं। उसके बाद हावड़ा ब्रिज की रोशनी का नजारा भी लेना न छोड़े। आपको बतादें कि रात में यहां घूमना बहुत अच्छा लगता है।

इसके बाद यहां के खाने का भी स्वाद लेना न भूले जाहिर है घूमते रहने के बाद भोजन तो बहुत जरुरी है उस पर बंगाली थाली का शुक्तो, भापा इलिश, मिष्टी दोई और लुची इसके तो क्या कहने मजा ही आजायेगा। तो दोस्तों अगर आप इस तरह से पश्चिम बगाल की सैर करेंगे तो आप का पूरा पैसा सार्थक होगा वहीं घूमने का मजा दो गुना ज्यादा बढ़ जायेगा।

पढ़ें :- Make Tasty Tandoori Soya Chaap: घर में बिना किसी झंझट के आसानी से ऐसे बनाएं टेस्टी तंदूरी सोया चाप
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...