दीपावली के अब बस कुछ दिन ही बचें है। इसलिए अभी से अपनी स्किन की खास देखभाल शुरु कर दें, ताकि त्यौहारों पर आपकी स्किन पर गजब का ग्लो नजर आये। एक दिन के फेशियल से स्किन पर वो चमक और निखार नहीं आ सकता है कुछ दिनों पहले से स्किन की खास देखभाल करने पर आ सकता है।
दीपावली के अब बस कुछ दिन ही बचें है। इसलिए अभी से अपनी स्किन की खास देखभाल शुरु कर दें, ताकि त्यौहारों पर आपकी स्किन पर गजब का ग्लो नजर आये। एक दिन के फेशियल से स्किन पर वो चमक और निखार नहीं आ सकता है कुछ दिनों पहले से स्किन की खास देखभाल करने पर आ सकता है।
त्यौहारों पर आपकी स्किन खूबसूरत और ग्लोईंग नजर आये इसके लिए हेल्दी डाइट और ढेंर सारा पानी जरुर पीएं। इसके साथ ही आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताने जा रहे हैं जो आपके घर में ही मौजूद हैं इन्हें लगाने से चेहरे पर पार्लर जैसा ग्लो ला सकती हैं।
सबसे पहले अपने चेहरे पर दही से तैयार किया हुआ स्क्रब लगाएं। इसके लिए दो चम्मच दही में शहद या एलोवेरा जेल मिला लें। साथ ही इसमें चावल का आटा और हल्दी भी मिला लें। अब इससे चेहरे पर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन से मसाज करें। इसके बाद दही और चंदन का फेस पैक बनाएं।
एलोवेरा जेल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो चेहरे पर प्रोटेक्टिव लेयर बनाते हैं। सबसे पहले एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर साफ करें। इसके बाद एलोवेरा जेल में ओट्स पाउडल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इससे स्क्रब करें।
हल्के हाथों से मसाज करने के लिए एलोवेरा जेल और खीरे का रस मिलाएं और फिर चेहरे की मालिश करें। अब पैक लगाने के लिए एलोवेरा जेल और गुलाबजल और विटामिन ई मिलाकर लगाएं।
कच्चा दूध स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। चेहरे को साफ करने के लिए एक चम्मच कच्चा दूध में रुई या कॉटन को भिगो कर चेहरे पर लगाएं। इससे फेशियल करने के लिए कच्चे दूध में बेसन मिलाएं और स्क्रब करें। एलोवेरा जेल और कच्चे दूध को साथ मिलाएं और मालिश करें। अंत में एक चम्मच कच्चे दूध में मुल्तानी मिट्टी और शहद गुलाब जल मिलाकर फेसपैक तैयार करके लगा लें। फिर पंद्रह से बीस मिनट क लगा रहने दें फिर धो लें।