Iftikhar Ahmed: पाकिस्तान टीम के ऑलराउंडर माने जाने वाले इफ्तिखार अहमद अपने एक बयान को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। बाबर आजम की कप्तानी में इफ्तिखार को टीम को कई बार मौके मिले, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया है। वहीं, अब इफ्तिखार खुद को ऑलराउंडर मानने से ही इंकार कर रहे हैं।
Iftikhar Ahmed: पाकिस्तान टीम के ऑलराउंडर माने जाने वाले इफ्तिखार अहमद अपने एक बयान को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। बाबर आजम की कप्तानी में इफ्तिखार को टीम को कई बार मौके मिले, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया है। वहीं, अब इफ्तिखार खुद को ऑलराउंडर मानने से ही इंकार कर रहे हैं।
दरअसल, पाकिस्तानी के क्रिकेटर इफ्तिखार अहमद का उनकी उम्र और बल्लेबाजी को लेकर मजाक उड़ता रहा है। लेकिन, अब इफ्तिखार ने अपने खराब प्रदर्शन से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए खुद को ऑलराउंडर की जगह टेलेंडर बताया है। यह बात उन्होंने पीसीबी की ओर से आयोजित किए जा रहे घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस वनडे कप से पहले अपने रोल को लेकर कही है।
वायरल वीडियो में इफ्तिखार कहते दिख रहे हैं कि, “मैं मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नहीं हूं। मैं निचले क्रम का बल्लेबाज हूं। मैं ऑलराउंडर नहीं हूं। मैं टेलेंडर हूं। अगर आप देखें तो, मैं नंबर-7 और 8 पर बल्लेबाजी करता हूं। अगर आप पूरे विश्व में देखेंगे तो जो ऑलराउंडर और मिडिल ऑर्डर होते हैं वह 4 या 5 नंबर पर खेलते हैं। लेकिन मैं 7 या 8 पर खेलता हूं। मैं अपने आप को टेलेंडर मानता हूं।”
Mein Tailender hun 😂#PakistanCricket #ChampionsCup pic.twitter.com/jGVjMIB6i9
— صالح (@salehhh1997) September 8, 2024
पढ़ें :- बाबर आजम से एक बार फिर कप्तानी छीनेगा PCB; नए चेहरे पर दांव लगाने की तैयारी
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट में दाएं हाथ बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद को बिग हीटर माना जाता रहा है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 66 टी20 मैचों में 55 बार बल्लेबाजी की है। ई दौरान वह 25 बार नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं। 11 बार उन्होंने नंबर-7 पर, 10 बार नंबर-4 और नंबर-8 पर बैटिंग की है।
इफ्तिखार ने 28 वनडे की 24 पारियों में बल्लेबाजी की है। इनमें 16 बार उन्होंने नंबर-6 पर बैटिंग की है। चार टेस्ट मैचों के छोटे से करियर में इफ्तिखार ने नंबर-6 और सात पर बल्लेबाजी की है। हालांकि, पाकिस्तान के इस बल्लेबाज की जितनी चर्चा होती रही है, उतना कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है।