HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा : मंडलायुक्त ने SDM और तहसीलदार के खिलाफ दिए कार्रवाई के आदेश, भू-माफियाओं पर FIR

लखनऊ में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा : मंडलायुक्त ने SDM और तहसीलदार के खिलाफ दिए कार्रवाई के आदेश, भू-माफियाओं पर FIR

यूपी की राजधानी लखनऊ में सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई तेज हो गई है। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) ने सोमवार को सरोजनीनगर तहसील (Sarojininagar Tehsil) के ग्राम सेवई और नूरनगर भदरसा में अवैध कब्जा किए गए संपूर्ण एरिया का स्थलीय निरीक्षण किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई तेज हो गई है। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) ने सोमवार को सरोजनीनगर तहसील (Sarojininagar Tehsil) के ग्राम सेवई और नूरनगर भदरसा में अवैध कब्जा किए गए संपूर्ण एरिया का स्थलीय निरीक्षण किया। सेवई गांव में भूमि गाटा संख्या 525 और 528 पर अवैध कब्जा मिला। कार्रवाई में शिथिलता बरतने पर मंडलायुक्त ने सरोजनीनगर एसडीएम डॉ. सचिन वर्मा (Sarojininagar SDM Dr. Sachin Verma) और नगर निगम तहसीलदार अरविन्द पाण्डेय (Nagar Nigam Tehsildar Arvind Pandey) के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने का निर्देश दिया।

पढ़ें :- Lucknow: धर्म जानने के लिए हिन्दू युवक की उतरवाई पैंट, फिर मुस्लिम युवकों ने चप्पल के लिए जमकर पीटा

प्रॉपर्टी डीलर नागेंद्र यादव और जय प्रकाश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए। ये दोनों अवैध कब्जा कर प्लॉटिंग कर रहे थे। नूरनगर-भदरसा गांव में गाटा संख्या-603, 622 और 608 पर भी अवैध कब्जा मिला। यहां बलराम यादव के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब  ने बताया कि जनपद में सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटाने का अभियान चल रहा है। राजस्व और नगर निगम की संयुक्त टीम बनाई गई है। टीम सरकारी भूमि की पैमाइश, जीएस मैपिंग और जीओ टैगिंग करा रही है।

उप जिलाधिकारियों को भू-माफियाओं की शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराकर संरक्षित किया जाएगा और उन पर सरकारी बोर्ड लगाए जाएंगे। मंडलायुक्त ने ग्राम सभा नूरनगर के निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आया की नूरनगर भादरसा में सरकारी गाटा संख्या 603,622,608 पर बलराम यादव द्वारा अवैध कब्जा करके प्लाटिंग व अवैध निर्माण कर लिया गया है। जिसके क्रम में उन्होंने संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने व उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश संबंधित को दिए।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि सरकारी भूमियों पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर जनपद भर में वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने कहा कि सार्वजनिक भूमि पर किये गये अवैध कब्जों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए राजस्व व नगर निगम की संयुक्त टीम गठित की गयी है। जो कि जनपद के समस्त क्षेत्र की सरकारी भूमियों की पैमाइश, जीएस मैपिंग व जीरो टेगिंग कराया जा रहा है। उन्होंने उप जिलाधिकारी को भू-माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गयी जमीन के विरूद्ध की गयी शिकायतों को भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।

मण्डलायुक्त ने कहा कि उप जिलाधिकारियों व नगर निगम टीम द्वारा सरकारी जमीनों पर किये गये अवैध अतिक्रमण को चिन्हित/सर्वे करा लिया गया है। तो उन सभी सरकारी भूमि को अवैध अतिक्रमण से कब्जा मुक्त करायी जाय साथ ही उसको अपने स्वामित्व में लेते हुए उसको संरक्षित करना तथा उक्त भूमि पर अपना बोर्ड भी लगवाना सुनिश्चित करें। मंडलायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने के उपरांत, अगर दोबारा उक्त भूमि पर अवैध कब्जा मिलता है तो संबंधित के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया जाए।

पढ़ें :- यूपी से बाहर किए गए सभी पाकिस्तानी नागरिक, सीएम योगी खुद कर रहे मॉनीटरिंग

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने कहा कि सरकारी भूमि पर जिन दबंग भूमाफिया द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग व बाउंड्री कर लिए गया है। उनका तत्काल ध्वस्तीकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि के सर्वे कार्य मे तेजी लाया जाये। सरकारी भूमि को अवैध कब्जा मुक्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता पर कार्य किया जाये। संबंधित अधिकारी नियमित रूप से किये जा रहे कार्रवाई की समीक्षा भी करते रहें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...