1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आकाशीय बिजली, आंधी-तूफान, बारिश से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में प्रभावितों को तत्काल राहत राशि का करें वितरण: सीएम योगी

आकाशीय बिजली, आंधी-तूफान, बारिश से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में प्रभावितों को तत्काल राहत राशि का करें वितरण: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि, तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के साथ ही घायलों को समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजेंने की बात कही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि, तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के साथ ही घायलों को समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजेंने की बात कही है।

पढ़ें :- सीएम योगी की कुर्सी पर नजर गड़ाये डिप्टी सीएम ने खोज लिया है बिना खून निकाले रिपोर्ट देने का नायाब तरीका : अ​खिलेश यादव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नजर रखें। आकाशीय बिजली, आंधी-तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में प्रभावितों को तत्काल राहत राशि का वितरण करें। घायलों का समुचित उपचार कराया जाए।

पढ़ें :- शहर नहीं लखनऊ नगर निगम के 'बजट' को साफ कर रहे अधिकारी, 'प्रधान और राव' की जोड़ी कंपनियों से मिलकर लूट रहे सरकारी खजाना

मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि अधिकारीगण सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में आगे कार्यवाही की जा सके। साथ ही, जल-जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल-निकासी की व्यवस्था कराई जाए।

बता दें कि, बीते दिनों में कई बार मौसम में बदलाव देखने को मिला है। कहीं तेज बारिश तो कहीं आंधी और कहीं ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ये निर्देश दिए हैं।

 

 

पढ़ें :- Hapur News: ​निलंबित होने के बाद परेशान चल रहे लेखपाल ने खाया जहर, उपचार के दौरान मौत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...