1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: महराजगंज में मोबाइल चोरी के शक में नाबालिग को पेड़ से उल्टा लटका ग्रामीणों ने दी तालीबानी सजा

VIDEO: महराजगंज में मोबाइल चोरी के शक में नाबालिग को पेड़ से उल्टा लटका ग्रामीणों ने दी तालीबानी सजा

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के घघरुआ खड़ेसर गांव में मोबाइल चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक नाबालिग को पेड़ से उल्टा लटकाकर तालीबानी सजा दे दी। परिजन जब इसकी​ शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने परिजनों को टरका दिया और घर वापस भेज दिया।

By Satish Singh 
Updated Date

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के घघरुआ खड़ेसर गांव में मोबाइल चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक नाबालिग को पेड़ से उल्टा लटकाकर तालीबानी सजा दे दी। परिजन जब इसकी​ शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने परिजनों को टरका दिया और घर वापस भेज दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग लड़के को पेड़ से उल्टा लटकाकर रखा गया। गांव के कुछ लोगों ने किशोर को मोबाइल चोरी के शक में पकड़ लिया और रस्सी से उसके पैर बांधकर नीम के पेड़ से उल्टा टांग दिया। किशोर रहम की गुहार लगाता रहा, मगर ग्रामीण बेरहम बने रहे।

पढ़ें :- Vladimir Putin India Visit : हैदराबाद हाउस में Putin - Modi की मुलाकात , PM बोले- भारत तटस्थ नहीं, शांति का पक्षधर

इस वीडियो में देख सकते है की कुछ युवक एक 14 वर्षीय बच्चे को पेड़ से उल्टा लटकाकर उससे पूछताछ करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में नाबालिग बार-बार माफी मांगता दिख रहा है, जबकि युवक उसे लगातार धमका रहे है। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है और आरोपियों की तलाश में जुट गई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...