HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Include curd and cucumber salad: डेली डाइट में शामिल करें दही और ककड़ी का सलाद, बढ़ते वजन को करता है कंट्रोल

Include curd and cucumber salad: डेली डाइट में शामिल करें दही और ककड़ी का सलाद, बढ़ते वजन को करता है कंट्रोल

आजकल खराब जीवनशैली और खानपान की वजह से मोटापा और तमाम तरह की बीमारियों का शिकार हो जाता है। बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल करके बीमारियों और मोटापे को कंट्रोल किया जा सकता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Include curd and cucumber salad: आजकल खराब जीवनशैली और खानपान की वजह से मोटापा और तमाम तरह की बीमारियों का शिकार हो जाता है। बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल करके बीमारियों और मोटापे को कंट्रोल किया जा सकता है। इसके लिए सबसे बेहतरीन है सलाद। दही और ककड़ी का सलाद सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसे डेली खाने से कई फायदे होते हैं। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- प्रशांत किशोर के जनसुराज पार्टी की निकल गई ‘हवा’, बिहार उपचुनाव में उतरे थे 'एटम बम' फोड़ने, निकले 'सुतली बम'

दही-ककड़ी सलाद बनाने के लिए सामान

दही – आधा कप

2 खीरा

हरी मिर्च – 1

पढ़ें :- नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, बोलीं- वायनाड के भाईयों और बहनों मैं संसद में आपकी आवाज़ बनने के लिए उत्सुक हूं

भुना जीरा – आधा चम्मच

काली मिर्च आधा चम्मच

पुदीना पत्तियां – आधा चम्मच

काला नमक – आधा टी स्पून

चीनी – 2 टी स्पून

पढ़ें :- Dhaba Style Methi Matar Malai: आज डिनर में ट्राई करें ढाबा स्टाइल मेथी मटर मलाई, ये है बनाने का आसान तरीका

दही-ककड़ी सलाद बनाने का तरीका

दही ककड़ी सलाद बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दही को डालकर अच्छी तरह से फेंट लें।दही इतना फेंटे की उसका टेक्स्चर क्रीमी हो जाए। उसके बाद ककड़ी को धोकर उसके छिलके उतार लें। इसके बाद एक बाउल में उसे घिस लें।

जब दही क्रीम की तरह नज़र आने लगे तब उसमें 1 बारीक कटी हरी मिर्च, भुना जीरा – आधा चम्मच, काली मिर्च आधा चम्मच, पुदीना पत्तियां – आधा चम्मच, काला नमक – आधा टी स्पून, डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।

अब आखिरी स्टेप में कद्दूकस की हुई ककड़ी को दही वाली बाउल में डालकर चम्मच की मदद से अच्छी से मिक्स कर दें। अगर आपका मन है तो आप अपने स्वाद के अनुसार कई वेजिस भी मिला सकते हैं। अब आपकी स्वाद से भरपूर दही-ककड़ी सलाद बनकर तैयार है। आप चाहें तो खाने से पहले कुछ देर के लिए सलाद को फ्रिज में रख सकते हैं।सर्व करने से पहले सलाद को पुदीना पत्तियों से गार्निश कर दें

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...