IND vs AUS 5th Test Day 2 Live: सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन भारत के तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमट गयी है। इसी के साथ भारत ने 4 रनों की मामूली बढ़त हासिल कर ली है। इसके बाद ही टी-ब्रेक ले लिया गया।
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live: सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन भारत के तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमट गयी है। इसी के साथ भारत ने 4 रनों की मामूली बढ़त हासिल कर ली है। इसके बाद ही टी-ब्रेक ले लिया गया।
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 9/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन, भारत की तेज गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए। अपना पहला मैच खेल रहे ऑल राउंडर ब्यू वेबस्टर के अलावा, कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कर नहीं पाया। ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए।
भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। कप्तान जसप्रीत बुमराह और नितीश कुमार रेड्डी को दो-दो विकेट मिले। इससे पहले खेल के पहले दिन भारतीय टीम 185 रनों के स्कोर पर ढेर हो गयी थी। फिलहाल भारत ने 4 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।