1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG: तीसरे वनडे में एक-दो नहीं… पूरे पांच बदलाव की उम्मीद; जानिए कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

IND vs ENG: तीसरे वनडे में एक-दो नहीं… पूरे पांच बदलाव की उम्मीद; जानिए कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

IND vs ENG 3rd ODI India Probable Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच कल यानी 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। सीरीज के नतीजे के नजरिए से यह मैच औपचारिकता मात्र है क्योंकि, भारत पहले ही शुरुआती दो मैचों को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना चुका है। हालांकि, आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों को देखते हुए यह काफी अहम है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा बेंच स्ट्रेंथ आजमा सकते हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs ENG 3rd ODI India Probable Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच कल यानी 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। सीरीज के नतीजे के नजरिए से यह मैच औपचारिकता मात्र है क्योंकि, भारत पहले ही शुरुआती दो मैचों को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना चुका है। हालांकि, आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों को देखते हुए यह काफी अहम है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा बेंच स्ट्रेंथ आजमा सकते हैं।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अब अटक दो मैचों में कुछ भारतीय खिलाड़ियों को अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है, जबकि कुछ खिलाड़ी पहला मैच खेले, लेकिन उन्हें दूसरे मैच में बाहर बैठना पड़ा। अब तीसरे मैच में टीम के कुछ स्टार खिलाड़ियों को आराम दिये जाने की संभावना है। ऐसे में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की पूरी संभावना है। टीम में एक-दो नहीं, बल्कि पांच बदलाव किए जा सकते हैं। आइये जानते हैं कि कप्तान रोहित शर्मा किन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।

गिल-अय्यर और पटेल को आराम

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को खेलने का मौका मिला है और तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है। ऐसे में तीनों खिलाड़ियों को अगले मैच में आराम दिया जा सकता है। वहीं, पहले मैच में ओपनिंग करने वाले यशस्वी जायसवाल की गिल की जगह वापसी हो सकती है। अय्यर के बाहर होने पर मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल को बैटिंग में प्रमोशन मिल सकता है, जबकि ऋषभ पंत पहली बार सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं।

अक्षर पटेल  को अगर आराम दिया जाता है तो उनकी जगह पर वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिल सकती है। जड़ेजा की जगह पर एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज के रूप में कुलदीप यादव को टीम में जगह मिल सकती है। इसके अलावा, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। उनकी जगह पर अर्शदीप सिंह को मौका मिलने की संभावना है।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा/मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...