1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SA 1st T20I : आज से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली टी20 सीरीज; जानें- कब और कहां देख पाएंगे पहला मैच

IND vs SA 1st T20I : आज से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली टी20 सीरीज; जानें- कब और कहां देख पाएंगे पहला मैच

IND vs SA 1st T20I : आज (8 नवंबर) से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच डरबन में खेला जाना है, जिसमें सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम के सामने एडेन मार्कराम की टीम होगी। सूर्या की कप्तानी में भारत का यह दूसरा साउथ अफ्रीका दौरा है। इससे पहले दिसंबर में दोनों टीमों के बीच खेली गयी तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई थी। ऐसे में दोनों टीमों के कप्तानों की नजर इस बार सीरीज अपने नाम करने की होगी। आइये जानते हैं, भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टी20आई मैच कब और कहां खेला जाएगा, और मैच कहां लाइव देख सकेंगे?

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs SA 1st T20I : आज (8 नवंबर) से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच डरबन में खेला जाना है, जिसमें सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम के सामने एडेन मार्कराम की टीम होगी। सूर्या की कप्तानी में भारत का यह दूसरा साउथ अफ्रीका दौरा है। इससे पहले दिसंबर में दोनों टीमों के बीच खेली गयी तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई थी। ऐसे में दोनों टीमों के कप्तानों की नजर इस बार सीरीज अपने नाम करने की होगी। आइये जानते हैं, भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टी20आई मैच कब और कहां खेला जाएगा, और मैच कहां लाइव देख सकेंगे?

पढ़ें :- भाजपा के पूर्व सांसद डॉ. रामविलास वेदांती के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख, कल दी जाएगी जल समाधि

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टी20आई मैच कब खेला जाएगा? 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टी20आई मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टी20आई मैच कहां खेला जाएगा?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टी20आई मैच डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा।

पढ़ें :- नरेगा पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन पर विधेयक करेगी पेश

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टी20आई मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टी20आई मैच भारतीय समयानुसार,  8 नवंबर को रात 9 बजे 30 बजे से शुरू होगा।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टी20आई मैच किस टीवी चैनल पर लाइव देख पाएंगे? 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टी20आई मैच को भारत में स्पोर्ट्स18 और कलर्स सिनेप्लेक्स टीवी चैनलों पर लाइव देख सकते हैं।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टी20आई मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर उपलब्ध होगी?

पढ़ें :- Ram Vilas Vedanti Passes Away : राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख सूत्रधार डॉ. रामविलास वेदांती का निधन, संसद से लेकर सड़क तक आवाज की बुलंद

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टी20आई मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

टी20आई में भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैचों का हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या रहा है?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 27 टी20आई मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें से 15 जीतों के साथ भारत आगे है, जबकि साउथ अफ्रीका सिर्फ 11 मैच ही जीत पायी है। एक मैच बेनतीजा रहा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...