1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SL Final Live: ट्राई सीरीज के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को दिया 343 का लक्ष्य, स्मृति मंधाना ने जड़ा धमाकेदार शतक

IND vs SL Final Live: ट्राई सीरीज के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को दिया 343 का लक्ष्य, स्मृति मंधाना ने जड़ा धमाकेदार शतक

India Women vs Sri Lanka Women Tri-Nation Series 2025 Final: कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच ट्राई नेशन (वनडे) सीरीज का फाइनल मैच खेला जा रहा है। फाइनल में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 342 रन का स्कोर खड़ा किया है। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना की 116 रनों की विस्फोटक पारी शामिल रही। मेजबान श्रीलंका को जीत के लिए 343 रन बनाने हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

India Women vs Sri Lanka Women Tri-Nation Series 2025 Final: कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच ट्राई नेशन (वनडे) सीरीज का फाइनल मैच खेला जा रहा है। फाइनल में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 342 रन का स्कोर खड़ा किया है। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना की 116 रनों की विस्फोटक पारी शामिल रही। मेजबान श्रीलंका को जीत के लिए 343 रन बनाने हैं।

पढ़ें :- IND vs ENG 1st ODI: आज से इंडिया विमेंस बनाम इंग्लैंड विमेंस वनडे सीरीज का होगा आगाज; जानें- कब और कहां देख पाएंगे पहला मैच

श्रीलंका के खिलाफ ट्राई नेशन (वनडे) सीरीज के फाइनल में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसके बाद भारत के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 342 रन विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। उनकी अगुआई शीर्ष क्रम में स्मृति मंधाना ने 101 गेंदों में 116 रन बनाकर की, लेकिन इस पारी में शीर्ष क्रम के बाकी बल्लेबाजों ने भी अच्छा साथ दिया। स्टाइलिश बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने प्रतीक रावल (30 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 70 और हरलीन देओल (47 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की।

स्मृति की शानदार पारी के बाद हरमनप्रीत कौर ने 41 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 44 रन की अहम पारी खेली। अंत में अमनजोत कौर (18 रन) और दीप्ति शर्मा (20 रन नाबाद) ने मिलकर भारत को 342 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका के गेंदबाजों ने खराब प्रदर्शन किया। उनके गेंदबाज किसी भी तरह की लय बरकरार नहीं रख सके। मेजबान ने ग्रुप गेम में 275 रनों का पीछा किया था, लेकिन फाइनल में 342 रनों का पीछा करने के लिए असाधारण प्रयास की आवश्यकता होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...