1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में INDIA के दल!

मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में INDIA के दल!

भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) में शामिल कुछ विपक्षी दल लोकसभा में मोदी सरकार (Modi Government)   के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) का नोटिस ला सकते हैं। मंगलवार सुबह 'इंडिया' के घटक दलों की बैठक में नोटिस सौंपने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) में शामिल कुछ विपक्षी दल लोकसभा में मोदी सरकार (Modi Government)   के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) का नोटिस ला सकते हैं। मंगलवार सुबह ‘इंडिया’ के घटक दलों की बैठक में नोटिस सौंपने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई है। मणिपुर हिंसा (Manipur Violence)  में चल रही हिंसा पर मानसून सत्र (Monsoon Session) के पहले दिन से विपक्षी दल प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक गृह मंत्री और केंद्रीय मंत्री ही जवाब दे रहे है।

पढ़ें :- अब भारत की किसी महिला को अपने परिवार के इलाज के लिए अपना ‘मंगलसूत्र’ नहीं रखना पड़ेगा गिरवी : राहुल गांधी

विपक्ष की पीएम मोदी पर दबाव बनाने की कोशिश

सूत्रों के मुताबिक विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) लाकर सरकार के साथ ही प्रधानमंत्री पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी। मणिपुर के मुद्दे को लेकर आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) के संसद भवन में स्थित कमरे विपक्षी दलों की एक बैठक हुई। इस बैठक में संघर्षग्रस्त मणिपुर की स्थिति पर प्रधानमंत्री मोदी को संसद में बोलने के लिए मजबूर करने के विभिन्न विकल्पों पर विचार करने के बाद यह निर्णय लिया गया। सरकार को इस मुद्दे पर चर्चा शुरू करने के लिए मजबूर करने का यह एक प्रभावी तरीका होगा। सूत्रों ने कहा कि मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) पर सरकार को घेरने की विपक्ष की रणनीति राज्यसभा में भी जारी रहेगी।

जुलाई 2018 में अविश्वास प्रस्ताव ला चुकी है कांग्रेस

पिछली बार जुलाई 2018 में विपक्ष मोदी सरकार (Modi Government)  के खिलाफ ही अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जो बुरी तरह फेल हो गया। अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) के समर्थन में सिर्फ 126 वोट पड़े थे, जबकि इसके खिलाफ 325 सांसदों ने वोट किया था। अगर मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को लेकर जारी गतिरोध के बाद सदन में अविश्वास प्रस्ताव आता है, तो इनकी संख्या बढ़कर 28 हो जाएगी। जुलाई 2018 से पहले 2003 में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली तत्कालीन एनडीए सरकार के खिलाफ पेश किया था।

पढ़ें :- RSS-BJP देश को बर्बाद करना चाहते हैं, जनता देश में फैले अन्याय और तानाशाही से अब तंग आ चुकी है : मल्लिकार्जुन खड़गे

प्रस्ताव आया भी तो नहीं गिरेगी सरकार

अब बात करते हैं कि अगर विपक्ष अभी मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए तो क्या होगा? फिलहाल लोकसभा में मोदी सरकार (Modi Government) बेहद मजबूत स्थिति में है। माना जा रहा है कि सरकार बड़ी आसानी से विश्वास मत हासिल कर लेगी। लोकसभा में बीजेपी के पास 301 और पूरे एनडीए (NDA) के पास 333 सांसद हैं। वहीं पूरे विपक्ष के पास कुल 142 लोकसभा सदस्य हैं। इसमें से सबसे ज्यादा 50 सांसद कांग्रेस के ही हैं। हालांकि एनडीए (NDA)  के अंतिम नंबर में थोड़ा कम-ज्यादा हो सकता है क्योंकि बीजेपी (BJP) के कुछ सांसद बीमार हैं या विदेश में हैं। लेकिन इसके बाद भी मोदी सरकार (Modi Government)  आसानी से अविश्वास प्रस्ताव को गिरा सकती है।

मणिपुर पर प्रधानमंत्री के बयान को लेकर अड़ा विपक्ष

विपक्ष पीएम मोदी (PM Modi) से मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) पर सदन में जवाब देने की मांग पर अड़ा है, जबकि सरकार का कहना है कि वह मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष चर्चा नहीं करने दे रहा है। सत्र का तीन दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...