1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. India Road Infrastructure : नितिन गडकरी बोले- अमेरिका जैसा होगा भारत का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, लगेंगे बस 5 साल

India Road Infrastructure : नितिन गडकरी बोले- अमेरिका जैसा होगा भारत का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, लगेंगे बस 5 साल

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी  (Nitin Gadkari) ने भारत के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बड़ी बात कही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

India Road Infrastructure :  सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी  (Nitin Gadkari) ने भारत के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बड़ी बात कही है। अगले पांच वर्षों के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के लक्ष्‍य को लेकर नितिन गडकरी ने कहा है कि  महानगरों में भीड़ कम करने और यात्रा के समय और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के अलावा हमने अपने सड़क बुनियादी ढांचे को अमेरिका (#US) के बराबर बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।

पढ़ें :- नितिन गडकरी का दावा- देश में हर साल होगी 1 करोड़ EV वाहन की सेल, 5 करोड़ लोगों को मिलेगा रोज़गार

पिछले नौ वर्षों में देश की सड़कों को सुरक्षित और स्मार्ट बनाने के मिशन मोड में गडकरी ने कहा कि उनके मंत्रालय ने 50 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के लिए काम सौंपा है। मौजूदा नीतियों में सुधार करके अनुबंधों को मंजूरी देने की प्रक्रिया को भी आसान बनाया है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि व्यापक रणनीति के तहत सरकार महानगरों की भीड़ को कम करने, यात्रा के समय को घटाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए काम कर रही है।

नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘किसी भी ठेकेदार को अनुबंध की मंजूरी के लिए मेरे पास आने की जरूरत नहीं है। हम ट्रांसपेरेंट, टाइम बाउंड, रिजल्ट ओरिएंटेड और क्वालिटी को लेकर जागरूक हैं और तेजी से निर्णय लेते हैं। हम मंत्रालय, ठेकेदारों और बैंकरों को एक परिवार मानते हैंं।’’

पढ़ें :- 'हर कार के लिए 6 एयरबैग नहीं होगा अनिवार्य', केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री का बयान
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...