HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टी20आई हो सकता है रद्द! पिछली बार भी नहीं हो पाया था मैच

भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टी20आई हो सकता है रद्द! पिछली बार भी नहीं हो पाया था मैच

IND vs SA 1st T20I Weather Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टी20आई मैचों की सीरीज का आगाज आज (8 नवंबर) से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान पर भारत ने 2007 के बाद से कोई भी टी20आई मैच नहीं खेला है। हालांकि, शुक्रवार को खेले जाने वाले मैच के रद्द होने की आशंका है।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs SA 1st T20I Weather Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टी20आई मैचों की सीरीज का आगाज आज (8 नवंबर) से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान पर भारत ने 2007 के बाद से कोई भी टी20आई मैच नहीं खेला है। हालांकि, शुक्रवार को खेले जाने वाले मैच के रद्द होने की आशंका है।

पढ़ें :- दिल्ली में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के ऑफिस आने के समय में किया बदलाव, जानिए कारण

दरअसल, भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले टी20आई मैच के दौरान डरबन में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से मैच के रद्द होने का संकट बना हुआ है। इससे पहले पिछले साल 10 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच टी20आई मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। अब एक बार फिर ऐसी स्थिति नजर आ रही है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार आज डरबन में बारिश की 40 प्रतिशत संभावना है। डरबन के समयानुसार यह मैच आज शाम 5 बजे से खेला जाना है। शाम और रात को तूफानी हवाओं के साथ-साथ तेज बारिश हो सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार, डरबन में शाम 5 बजे- 46 प्रतिशत गरज के साथ बारिश की संभावना है। शाम 6 बजे- 51 प्रतिशत, शाम 7 बजे- 43 प्रतिशत और शाम 8 बजे- 51 प्रतिशत गरज के साथ बारिश के आसार हैं, जबकि रात 9 बजे- 51 प्रतिशत, शाम 10 बजे- 38 प्रतिशत और शाम 11 बजे- 32 प्रतिशत बारिश होने की संभावना हैं।

डरबन में भारत का रिकॉर्ड

भारत ने डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में अब तक कुल 5 टी20आई मैच खेले हैं। जिसमें से भारत को 3 मैचों में जीत मिली है, जबकि एक मैच टाई और एक मैच बेनतीजा रहा था। हालांकि, भारत ने ये सभी मैच साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेले था। जिसके बाद से टीम यहां पर कोई भी टी20आई मैच नहीं खेला है।

पढ़ें :- सिपाही भर्ती परिणाम: सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, कहा-यूपी निष्पक्षता और ईमानदारी के नित नए मानक स्थापित कर रहा

किंग्समीड स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें सिर्फ एक बार आमने-सामने रही हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2007 के दौरान खेले गए इस मैच में भारत ने 37 रनों से जीत दर्ज की थी। मेजबान टीम की बात करें तो उसने डरबन में 2007 से लेकर अब तक कुल 11 टी20आई मैच खेले हैं, जिनमें से मेजबान को सिर्फ 5 मैचों में सफलता मिली है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए कुल टी20आई मैचों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 27 टी20आई मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें से 15 जीतों के साथ भारत आगे है, जबकि साउथ अफ्रीका सिर्फ 11 मैच ही जीत पायी है। एक मैच बेनतीजा रहा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...