1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. Indian Air force Recruitment: भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती, ये डिग्री वाले जल्द करें अप्लाई

Indian Air force Recruitment: भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती, ये डिग्री वाले जल्द करें अप्लाई

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आज आवेदन प्रक्रिया आरम्भ हो रही है. 12वीं साइंस स्ट्रीम के साथ आर्ट्स से भी पास करने वाले एयरफोर्स में अग्निवीर बन सकते हैं. इसके तहत वायुसेना में 3500 से ज्यादा अग्निवीरों की भर्ती होगी. इसके लिए आवेदन की आखिरी दिनांक 6 जनवरी है. अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक पोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर करना है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Indian Air force Recruitment: भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आज आवेदन प्रक्रिया आरम्भ हो रही है. 12वीं साइंस स्ट्रीम के साथ आर्ट्स से भी पास करने वाले एयरफोर्स में अग्निवीर बन सकते हैं. इसके तहत वायुसेना में 3500 से ज्यादा अग्निवीरों की भर्ती होगी. इसके लिए आवेदन की आखिरी दिनांक 6 जनवरी है. अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक पोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर करना है.

पढ़ें :- अल-फलाह यून‍िवर्सिटी को ED मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम के तहत कुर्क करने की तैयारी, ट्रस्ट के लिए बड़ा झटका

आपको बता दें, भारतीय वायुसेना (indian air force) की अग्निवीर वायु भर्ती के लिए सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क समान रखा गया है. आवेदकों को 250 रुपये शुल्क जमा करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना है.

योग्यता योग्यता

  • साइंस विषय : मैथमेटिक्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों के साथ 12वीं कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से पास होना चाहिए. या इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए.
  • अन्य विषय : कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ आर्ट्स या कॉमर्स स्ट्रीम के विषयों से 12वीं पास होना चाहिए.

लंबाई 

पुरुष और महिला कैंडिडेट्स की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी होनी चाहिए. नॉर्थ ईस्ट या उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी होनी चाहिए. लक्षदीप के कैंडिडेट्स के लिए लंबाई 150 सेमी है.

सीना 

महिला एवं पुरुष कैंडिडेट्स का सीना कम से कम 5 सेमी फूलना चाहिए.

आयु सीमा 

वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की आयु साढ़े 17 वर्ष व अधिकतम 21 वर्ष होनी चाहिए. आवेदक उम्मीदवारों की आयु की गणना 2 जुलाई 2007 से 2 जनवरी 2024 के बीच के आधार पर की जाएगी.

पढ़ें :- JNU विवादित नारेबाजी पर वाइस चांसलर बोलीं- हर यूनिवर्सिटी में होते हैं कुछ सिरफिरे लोग

चयन प्रक्रिया 

वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

फिजिकल फिटनेस टेस्ट 

पुरुषों को 7 मिनट में 1.6 किमी और महिलाओं को यह दूरी 08 मिनट में तय करनी होगी. इसके अतिरिक्त पुरुषों को 1 मिनट में 10 पुशअप, 10 सिटअप और 20 उठक-बैठक करना होगा. सभी के लिए 1-1 मिनट का समय मिलेगा. महिलाओं को 1 मिनट में 10 सिटअप और 15 उठक-बैठक करना होगा.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...