1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों ने लगाई मेडल की झड़ी; आज भी पदक की उम्मीदें, देखें पूरा शेड्यूल

पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों ने लगाई मेडल की झड़ी; आज भी पदक की उम्मीदें, देखें पूरा शेड्यूल

Paris Paralympics 2024 Day 6: पेरिस पैरालिंपिक 2024 में पांचवां दिन भारत के लिए ऐतिहासिक रहा। सोमवार, 2 सितंबर को भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल आठ मेडल अपने नाम किए। जिसमें सुमित अंतिल ने  मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट में और नितेश कुमार ने मेंस SL3 बैडमिंटन स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा, भारत ने तीन सिल्वर और तीन ब्रांज मेडल अपने नाम किए।

By Abhimanyu 
Updated Date

Paris Paralympics 2024 Day 6: पेरिस पैरालिंपिक 2024 में पांचवां दिन भारत के लिए ऐतिहासिक रहा। सोमवार, 2 सितंबर को भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल आठ मेडल अपने नाम किए। जिसमें सुमित अंतिल ने  मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट में और नितेश कुमार ने मेंस SL3 बैडमिंटन स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा, भारत ने तीन सिल्वर और तीन ब्रांज मेडल अपने नाम किए।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

पैरालिंपिक 2024 में भारत 15 मेडल के साथ मेडल टैली में 12 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए 15वें पायदान पर पहुंच गया है। वहीं, आज यानी 3 सितंबर को छठे दिन भी मेडल की उम्मीदें हैं। जिसमें स्टार शूटर अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल विमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन SH1 क्वालिफिकेशन इवेंट में भाग लेंगी। जिसके बाद उम्मीद है कि दोनों मेडल के लिए फाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगी। भाग्यश्री जाधव शॉट-पुट फाइनल में होंगी, जबकि पूजा महिलाओं की रिकर्व तीरंदाजी इवेंट में भाग लेंगी। आइए पैरालिंपिक 2024 के छठे दिन भारत के इवेंट्स पर एक नजर डाल लेते हैं-

पेरिस पैरालिंपिक 2024 के छठे दिन भारत का शेड्यूल

 

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...