1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 75 वर्ष जी लिया पाकिस्तान, अब उसका समय आ गया है खत्म होने का : सीएम योगी

75 वर्ष जी लिया पाकिस्तान, अब उसका समय आ गया है खत्म होने का : सीएम योगी

यही काम भारतीय सेनाओं ने किया। उन्होंने पाकिस्तान पर हमला नहीं किया बल्कि आतंकवाद की कायराना हरकतों का जवाब दिया। आतंकवादियों ने 24 निर्दोष भारतीय नागरिकों को मारा तो भारत की सेनाओं ने 124 आतंकवादियों का खात्मा कर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब 75 साल अपनी पूरी जिंदगी जी चुका है। अब ये खत्म हो जाएगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार अयोध्या के श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में ‘श्री हनुमत कथा मंडपम’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, मैं श्री हनुमान गढ़ी मंदिर के पीठासीन और सभी पदों से जुड़े हुए संतों का अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने एक-एक पाई को बचाते हुए इस कथा मंडप के बारे में सोचा क्योंकि अयोध्या धाम में अब जो भी आता है, कुछ जगहों पर जाने में वह कभी चूकता नहीं। श्री राम जन्मभूमि, श्री हनुमान गढ़ी में और सरयूं नदी के घाट पर। अक्सर इस बारे में चर्चा होती थी कि हनुमानगढ़ी का भी अपेक्षित विकास होना चाहिए।

पढ़ें :- US-Pak Relations: पाकिस्तान को लेकर US का बेतुका रुख, आतंकिस्तान को बताया आतंक के खिलाफ शानदार पार्टनर

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि, व्यक्ति हो या समाज हमेशा इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि लीक से हटकर जो चलेगा वो कुछ नया कर पायेगा। लीकर का फकीर बनने से न तो व्यक्ति का कल्याण हो पायेगा न ही हम अपने व्यक्तिवत को मजबूत बना पायेंगे। साथ ही कहा कि, याद करिए 2014 और 2017 से पहले अयोध्या के हनुमानगढ़ी से देशभर के संत जब इधर उधर कहीं जाते ​थे तो उनको यात्रा के दौरान कितनी परेशानी होती थी। लोग आदर के भाव से नहीं देखते थे। आज मैं गारंटी देता हूं आप कहीं भी जाएंगे तो लोग आपको समान देंगे। अयोध्या के नाम से लोगों के चेहरे पर एक चमक और मन में उत्साह देखने को मिलता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह नया भारत है जो किसी को छेड़ता नहीं और अगर कोई छेड़ता है तो उसको छोड़ता नहीं हैं। यही काम तो हनुमान जी ने भी किया था। जब हनुमान जी लंका में रावण के सामने पेश किए गए तो रावण ने उनसे यही पूछा था कि तुमने मेरे बेटे (अक्षय कुमार) को क्यों मारा? तब हनुमान जी ने जवाब दिया था कि मैंने नहीं मारा। मैंने तो बस जवाब दिया और वो मर गया।

उन्होंने आगे कहा, यही काम भारतीय सेनाओं ने किया। उन्होंने पाकिस्तान पर हमला नहीं किया बल्कि आतंकवाद की कायराना हरकतों का जवाब दिया। आतंकवादियों ने 24 निर्दोष भारतीय नागरिकों को मारा तो भारत की सेनाओं ने 124 आतंकवादियों का खात्मा कर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब 75 साल अपनी पूरी जिंदगी जी चुका है। अब ये खत्म हो जाएगा। इसका समय आ गया है। हमारे एक पूज्य संत ने भविष्यवाणी की थी कि पाकिस्तान खत्म हो जाएगा। पाकिस्तान को उसके कर्मों की सजा मिलेगी।

 

पढ़ें :- Love Jihad : सरताज ने सोनू बनकर किया युवती का किया शारीरिक शोषण, अब बोला-ॐ' का टैटू हटवाकर करो धर्म परिवर्तन, तभी करूंगा निकाह

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...