HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ओलंपिक में फिर से भारतीय हॉकी का दिन आने वाला है, राजकुमार पाल जी सीधे डिप्टी एसपी बनेंगे: सीएम योगी

ओलंपिक में फिर से भारतीय हॉकी का दिन आने वाला है, राजकुमार पाल जी सीधे डिप्टी एसपी बनेंगे: सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, गाजीपुर, वाराणसी से संबंध रखने वाले ललित कुमार उपाध्याय और राजकुमार पाल ने ओलंपिक में पदक जीते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को हम यूपी सरकार की ओर से तत्काल ₹1-1 करोड़ की धनराशि लखनऊ में आयोजित होने वाले समारोह में प्रदान करने जा रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

गाजीपुर। गाजीपुर में पेरिस ओलंपिक-2024 में कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों के सम्मान हेतु आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, हम सब जानते हैं कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच संपन्न हुआ। इस आयोजन के माध्यम से भारत ने एक रजत और पांच कांस्य पदक जीते। इसमें उत्तर प्रदेश के इन दो खिलाड़ियों ने हॉकी इंडिया के माध्यम से कांस्य पदक जीतने में सफलता प्राप्त की और ओलंपिक में फिर से भारतीय हॉकी का दिन आने वाला है इसकी शुरूआत हो चुकी है।

पढ़ें :- डिजिटल मंच पर नार्वे में मनाया गया हिन्दी दिवस, प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा-हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, गाजीपुर, वाराणसी से संबंध रखने वाले ललित कुमार उपाध्याय और राजकुमार पाल ने ओलंपिक में पदक जीते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को हम यूपी सरकार की ओर से तत्काल ₹1-1 करोड़ की धनराशि लखनऊ में आयोजित होने वाले समारोह में प्रदान करने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, मां-बाप की साधना, पुत्र की उन्नति के रूप में सामने आती है। राजकुमार पाल भी अब सीधे डिप्टी SP बनेंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस सहित अन्य विभागों के अंतर्गत 500 खिलाड़ियों को हमने सरकारी नौकरी के नियुक्ति-पत्र दे दिए हैं। अवकाश ग्रहण कर चुके अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को कोच के रूप में रखने की व्यवस्था कर दी गई है। यूपी सरकार खिलाड़ियों के साथ खड़ी रहेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, ओलंपिक हो, कॉमनवेल्थ गेम्स हो, विश्व चैंपियनशिप हो, एशियन गेम्स हो, सैफ गेम्स हो…इन सभी खेलों में प्रतिभाग करने वाले, मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को यूपी सरकार अलग से पुरस्कार प्रदान करती है।

 

पढ़ें :- केवल 'मुरली' से काम नहीं चलेगा, बल्कि सुरक्षा के लिए 'सुदर्शन' भी आवश्यक : सीएम योगी

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...