भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) और उनकी पत्नी सागरिका घटगे (Sagarika Ghatage) ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। दोनों ने बेटे का नाम फतेहसिंह खान (Fateh Singh Khan) रखा है। दंपति ने बुधवार को एक संयुक्त पोस्ट साझा किया और इसकी पुष्टि की।
नई दिल्ली। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) और उनकी पत्नी सागरिका घटगे (Sagarika Ghatage) ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। दोनों ने बेटे का नाम फतेहसिंह खान (Fateh Singh Khan) रखा है। दंपति ने बुधवार को एक संयुक्त पोस्ट साझा किया और इसकी पुष्टि की। इस कपल ने जो तस्वीरें साझा की हैं उसमें जहीर खान (Zaheer Khan) को बेटे को गोद में उठाए हुए देखा जा सकता है, जबकि सागरिका जहीर के कंधों पर हाथ रखी हुई हैं।
View this post on Instagram
ग्रे-स्केल तस्वीर को साझा करते हुए इस कपल ने लिखा, ‘आपके प्यार, कृतज्ञता और ऊपर वाले के आशीर्वाद से हम अपने बेटे फतेहसिंह खान का इस दुनिया में स्वागत करते हैं।’ इसके बाद यह पोस्ट बधाई संदेशों से भर गया। अंगद बेदी ने लिखा, ‘वाहेगुरु।’ हरभजन सिंह ने लिखा, ‘आप दोनों को बधाई। वाहेगुरु मेहर करे।’ प्रज्ञा कपूर ने लिखा, ‘बधाई हो।’