1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. herbal color at home: बाजार में मिल रहे केमिकल वाले रंग नहीं बल्कि घर में ऐसे बनाएं हर्बल कलर

herbal color at home: बाजार में मिल रहे केमिकल वाले रंग नहीं बल्कि घर में ऐसे बनाएं हर्बल कलर

रंगों का त्यौहार होली पर लोग रंग,गुलाल लगा कर त्यौहार की शुभकामनाएं देते है। आजकल रंगों को तमाम तरह के कमिकल मिलाएं जाते हैं जो स्किन और आंखों के लिए नुकसानदायक हो सकते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

रंगों का त्यौहार होली पर लोग रंग,गुलाल लगा कर त्यौहार की शुभकामनाएं देते है। आजकल रंगों को तमाम तरह के कमिकल मिलाएं जाते हैं जो स्किन और आंखों के लिए नुकसानदायक हो सकते है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

आप केमिकल फ्री हर्बल गुलाल को घर में बहुत ही आसानी से बना सकते है। इससे स्किन और आंखों पर किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। घर में केमिकल फ्री कलर बनाने के लिए सौ ग्राम पीसी हल्दी, दो सौ ग्राम आरारोट, 50 ग्राम गंदे का फूल और 20 ग्राम नींबू का रस और चंदन का तेल मिला लें। इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। लीजिए तैयार है केमिकल फ्री हर्बल घर का बना गुलाल।

वहीं अगर आप घर में केमिकल फ्री लाल रंग बनाना चाहते हैं तो इसके लिए गुलाब या गुलहड़ की पंखुड़ियों को सुखाकर पीस लें। इससे पाउडर तैयार हो जाएगा। इसके बाद इसमें चावल का आटा और लाल केसर मिक्स कर लें। लीजिए तैयार है आपका लाल रंग।

हरा रंग बनाने के लिए आप मेंहदी की मदद ले सकती है। या गुलमोहर की सूखी पत्तियों को पानी में भिगो दें। इसके बाद पत्तों को निकाल कर सुखा लें। इसमें चावल का आटा या मैदा मिक्स कर लें। लीजिए तैयार है आपका हरा रंग। इस तरह से आप घर में मौजूद चीजों से केमिकल फ्री रंगों से होली का त्यौहार में चार चांद लगा सकती है।

पढ़ें :- सीएम योगी ने पैरेंट्स से की अपील, बोले-'छोटे बच्चों को न दें स्मार्ट फोन, वरना चला जाएगा डिप्रेशन में '
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...